सार

अब गूगल का नया फीचर आपको प्लेन का सस्ता टिकट उपलब्ध करवाएगा। अगर किसी प्लेन की कीमत उसके डिपार्चर तक कम होती है और गूगल के बताए दाम से सस्ती मिलती है तो गूगल अपने पैसेंजर के पैसे वापस कर देगा।

टेक डेस्क : अब फ्लाइट से सफर करना काफी आसान और सस्ता हो जाएगा। गूगल का नया फीचर इसमें आपकी मदद करेगा। प्लेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए गूगल फ्लाइट्स (Google Flights) पहले भी कई सारे ऑफर ला चुका है। अब अपने यूजर्स के फ्लाइंग एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए गूगल सर्च इंजन प्राइस ट्रैकिंग, प्राइज कंपेरिजन जैसी कई सुविधाएं भी दे रहा है। मतबल अब आपका हवाई सफर और भी ज्यादा शानदार होने वाला है। गूगल फ्लाइट्स के नए फीचर से यूजर्स को सस्ता फ्लाइट टिकट बुक करने के सही समय की जानकारी मिल जाएगी।

गूगल फ्लाइट का नया फीचर क्या है

गूगल फ्लाइट के नए और शानदार फीचर का नाम इनसाइट्स (Insights) है। इस फीचर की मदद से गूगल यूजर्स को पता चल जाएगा कि सस्ते दाम पर एयर टिकट की बुकिंग किस कमय करनी है? इतना ही नहीं जिस फ्लाइट का टिकट बुक करना चाहते हैं उसकी पूरी हिस्टोरिकल डिटेल्स गूगल फ्लाइट्स का लेटेस्ट फीचर आपके सामने रख देगा। इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा ये होगा कि इससे सस्ते में टिकट बुकिंग के टाइम का पता चल सकता है।

Google Flights का नया फीचर कैसे काम करेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल फ्लाइट्स का इनसाइट फीचर आपको जानकारी देगा कि फ्लाइट बुक करने का सबसे बेस्ट टाइम कौन-सा है? फ्लाइट के उड़ान भरने से एक महीने पहले या डिपार्चर से कुछ घंटे पहले तक टिकट बुकिंग का सही समय इस फीचर से आपको पता चल जाएगा। हालांकि, अभी इस फीचर की टेक्टिंग चल रही है। जल्द ही यह दुनियाभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

कहीं और सस्ता टिकट मिला तो पैसे वापस

गूगल फ्लाइट के नए फीचर इनसाइट के अलावा गूगल एक और प्रोजेक्ट पर काम में जुटा हुआ है। इस पायलट प्रोजेक्ट से गूगल यूजर्स को किसी भी फ्लाइट के लिए 'प्राइज गारंटी टैग' दिखाएगा। जिसका मतलब यह है कि फ्लाइट के टेक ऑफ से लेकर लैंड करने तक टिकट की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। अगर गूगल की बताई कीमत से कम से सस्ता टिकट कहीं और मिलता है तो गूगल खुद पैसेंजर को फ्लाइट के टिकट का पैसा वापस कर देगा।

इसे भी पढ़ें

ये हैं Jio के 10 सबसे सस्ते प्लान, अब नहीं होगा 119 वाला रिचार्ज