एलन मस्क के SpaceX का सबसे छोटा एम्प्लॉई, न वोट डाल सकता है, न ड्राइविंग की परमिशन लेकिन बनाएगा स्पेशशिप

जब कैरन 11 साल के थे, तभी उन्होंने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई स्टार्ट कर दी थी। इस हफ्ते उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से कंप्लीट होने जा रही है। अगले महीने वे एलन मस्क की कंपनी जॉइन करेंगे।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 12, 2023 12:26 PM IST

टेक डेस्क : 14 साल के कैरन काजी (Kairan Quazi) ने वो कर दिखाया है, जो बड़े-बड़े सपने में भी नहीं सोच सकते हैं। छोटी सी उम्र में ही उनके टैलेंट ने दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत एलन मस्क (Elon Musk) को भी इंप्रेस कर दिया है। कंप्‍यूटर साइंस और इंजीनियर‍िंग में कैरन काजी के हाथ इतने तगड़े हैं कि मस्क ने उन्हें अपनी कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जॉब ऑफर कर दिया है। वह सबसे कम उम्र में मस्क की कंपनी जॉइन करने वाले एम्प्लाई बन जाएंगे।

कौन हैं कैरन काजी

Latest Videos

कैरन अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहते हैं। उन्हें SpaceX की स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम का हिस्सा बनाया गया है। जब कैरन नौकरी जॉइन करेंगे तो वे स्पेसएक्स में काम करने वाले सबसे कम उम्र के एम्प्लॉई बन जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब कैरन 11 साल के थे, तभी उन्होंने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई स्टार्ट कर दी थी। इस हफ्ते उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से कंप्लीट होने जा रही है। इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने वाले कैरन सबसे कम उम्र के स्टूडेंट होंगे। अगले महीने वे एलन मस्क की कंपनी का हिस्सा बनेंगे। कैरन की उम्र इतनी कम है कि वो न वोट डाल पाएगा, न ड्राइविंग कर सकता है लेकिन अब स्पेसशिप बनाने का काम करेगा।

SpaceX के सबसे छोटे एम्प्लॉई Kairan Quazi

एक लिंक्डइन पोस्ट में कैरन ने खुशी शेयर करते हुए लिखा- धरती की सबसे अच्‍छी कंपनी स्टारलिंक इंजीनियरिंग की टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं। यह उन दुर्लभ कंपनी में से एक है, जो सिर्फ टैलेंट देखते हैं, उम्र नहीं।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैरन एलन मस्क की कंपनी के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे कम उम्र के स्‍पेस इंजीनियर बन गए हैं। कैरन अब स्पेसशिप बनाने में हेल्प करेंगे।

बचपन से ही टैलेंटेड हैं कैरन काजी

कैरन के मम्‍मी-पापा बताते हैं कि जब उनका बच्चा दो साल का था, तभी उन्हें पता चल गया था कि वह असाधारण है। तभी वह पूरे सेंटेंस बोलता था। रेडियो पर न्यूज सुनने के बाद ही स्कूल जाता और टीचर्स को पूरी न्यूज सुनाता था। क्लास 3 में टीचर्स समझ गए थे कि यह बच्चा काफी टैलेंटेड है और इसके सीखने की क्षमता जबरदस्त है। इतनी कम उम्र में ही उसे पूरा चैप्टर याद हो जाता था, वह बात भी मेच्योरिटी के साथ करता था।

इसे भी पढ़ें

Twitter यूजर के लिए गुड न्यूज : अब भर-भरकर होगी कमाई, बस करना होगा ये काम

 

Twitter यूजर के लिए गुड न्यूज : अब भर-भरकर होगी कमाई, बस करना होगा ये काम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक