टेलीग्राम के बोट की तरफ से जो डिटेल्स डिस्प्ले की गई थी, उसमें पर्सनल मोबाइल नंबर, एड्रेस, नाम, आधार कार्ड और पासपोर्ट डिटेल्स शामिल हैं। दावा किया गया है कि कोविन पर यह सबसे बड़ा डेटा लीक है। हालांकि, अब इस पर सरकार का जवाब आ गया है।
टेक डेस्क : टेक डेस्क : Cowin पोर्टल पर वैक्सीन लगवाने वालों की पर्सनल डिटेल्स लीक होने की खबरों पर सफाई आ गई है। सोमवार को एक खबर में दावा किया गया कि कोविन पोर्टल पर जो डिटेल्स दी गई थी, वो लीक हो गई है। टेलीग्राम के बोट से शेयर जानकारी का हवाला देते हुए यह दावा किया गया था। इसके बाद Twitter पर कुछ यूजर्स ने भी यही दावा किया कि यह अब तक का सबसे बड़ा डेटा लीक है। हालांकि, अब सरकारी सूत्र की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि कोविन पोर्टल पर कभी भी जन्मतिथि, घर का एड्रेस नहीं लिया जाता है।
टेलीग्राम के बोट पर डिस्प्ले हुई थी डिटेल्स
बता दें कि, टेलीग्राम के बोट की तरफ से जो डिटेल्स डिस्प्ले की गई थी, उसमें पर्सनल मोबाइल नंबर, एड्रेस, नाम, आधार कार्ड और पासपोर्ट डिटेल्स शामिल हैं। दावा किया गया है कि कोविन पर यह सबसे बड़ा डेटा लीक है। हालांकि, अब इस पर सरकार का जवाब आ गया है।
कोविन डेटा लीक पर सरकार ने क्या कहा
सरकारी सूत्र की तरफ से इसको लेकर सफाई दी गई है। कहा गया है कि 'कोविड 19 वैक्सीनेशन (Covid-19 vaccination) रजिस्ट्रेशन में Cowin पोर्टल कभी भी घर का पता, जन्मतिथि जैसी पर्सनल जानकारियां नहीं लेता है। इस पोर्टल पर सिर्फ यूजर्स की एक ही जानकारी स्टोर की जाती है कि उन्होंने फर्स्ट डोज, सेकेंड डोज या फिर प्रिकॉशन डोज ले लिया है या नहीं।' आगे यह भी कहा गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, इस लीक को लेकर एक रिपोर्ट भी डिटेल्स में तैयार कर रही है। इसकी जांच भी की जाएगी।
CoWIN पोर्टल डेटा लीक मामला क्या है
बता दें कि सोमवार 12 जून सुबह करीब 9 बजे TMC नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने एक ट्वीट करते हुए दावा किया कि केंद्र सरकार में एक बड़ा डेटा लीक हुआ है। देश में कोविन वैक्सीनेशन लेने वालों के नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के साथ ही पासपार्ट डिटेल्स, वोटर आईडी जैसी पर्सनल डिटेल्स लीक हो गई है।
इसे भी पढ़ें
ऑनलाइन गेम लवर्स को 440 वोल्ट का झटका ! तीन तरह के गेम्स पर लग सकता है बैन, चेक करें लिस्ट
ये फाइल खोली तो समझो बैंक अकाउंट खाली : ई-मेल से आए इस तरह का PDF...गलती से भी ओपन मत करना