Twitter पर आखिर चल क्या रहा है? अब एक झटके में अनफॉलो हो गए वैरिफाइड अकाउंट्स, हैरान-परेशान हैं यूजर्स

Published : Apr 07, 2023, 10:07 AM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 10:21 AM IST
elon musk twitter

सार

एलन मस्क ने पहले ही साफ-साफ कह दिया था कि ऐसे यूजर्स जिनके पास ट्विटर ब्लू मेंबरशिप नहीं होगी, उनके अकाउंट से ब्लू टिक कंपनी हटा लेगी। इसलिए ब्लू टिक के लिए हर किसी को चार्ज करना होगा। बिना मेंबरशिप यह सुविधा नहीं मिलेगी।

टेक डेस्क : एलन मस्क (Elon Musk) आजकल Twitter को बदलने में जुटे हुए हैं। आए दिन कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है कि हर किसी का ध्यान ट्विटर पर चला जा रहा है। कुछ दिन पहले की ही बात है, जब मस्क ने Logo से ब्लू बर्ड को हटाकर डॉग को जगह दी थी. अब उनके एक और फैसले ने यूजर्स के होश उड़ा दिए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खलबली मची हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्विटर ने अपने सभी वैरिफाइड अकाउंट्स को अनफॉलो (Twitter Verified) कर दिया है। मतलब अब ट्विटर वैरिफाइड की लिस्ट में एक भी नाम नहीं है।

ट्विटर का एक और फैसला

पहले ट्विटर ने करीब 420,000 वैरिफाइड अकांट्स को फॉलो किया था। कंपनी जब ट्विटर ब्लू पॉलिसी लेकर आई तो यूजर्स को आगाह किया था कि 1 अप्रैल, 2023 से सभी वैरिफाइड अकाउंट्स को बंद कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे अकाउंट्स से चेकमार्क यानी ब्लू टिक भी हटा लिया जाएगा। एलन मस्क ने साफ-साफ कह दिया था कि ऐसे यूजर्स जिनके पास ट्विटर ब्लू मेंबरशिप नहीं होगी, उनके अकाउंट से ब्लू टिक कंपनी हटा लेगी, लेकिन अब जब ट्विटर ने सभी अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया है तो यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्विटर वैरिफाइड उन्हें फॉलो कर रहा है या नहीं?

ट्विटर की न्यू पॉलिसी क्या है

ट्विटर की नई पॉलिसी के अनुसार, अब कोई भी पैसे देकर अपने अकाउंट पर ब्लू टिक पा सकता है। अभी तक सिर्फ सेलिब्रिटी, सरकारी संस्थान या बड़े चेहरों को ही ब्लू टिक मिलता था। मस्क ने जो नया नियम लागू किया है, उसमें अलग-अलग मंथली प्लान लाया गया है। जिसका पेमेंट कर ब्लू टिक की सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। ब्लू टिक यूजर्स को कई और सुविधाएं भी दी जाएंगी। ट्वीट का कैरेक्टर लिमिट बढ़ाया जाएगा, एडिट या अनडू का ऑप्शन भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

Twitter New Logo : एलन मस्क मजाक कर रहें या यह सच है? ट्विटर के नए लोगो को लेकर कंफ्यूज हैं यूजर्स

 

Twitter पर छा गए Elon Musk... 5 महीने में ही बराक ओबामा-जस्टिन बीबर से आगे निकले, बन गए नंबर-1

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स