अब तक आपने Twitter के Logo में ब्लू बर्ड देखा होगा, लेकिन अब यह बदल गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का नया लोगो डॉज (Doge) हो गया है। सोमवार रात से ही ट्विटर का लोगो चेंज कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद यूजर्स का अलग-अलग रिएक्शन दिख रहा है।

टेक डेस्क : लगातार बदलाव के दौर से गुजर रहे Twitter का अब Logo बदल गया है। एलन मस्क (Elon Musk) के हाथ में कंपनी आने के बाद एक के बाद एक बदलाव हो रहे हैं। अब कंपनी का लोगो भी चेंज कर दिया गया है। अब तक इसके लोगो में नीली चिड़िया यानी ब्लू बर्ड दिख रहा था लेकिन अब यह गायब हो चुका है और इसकी जगह ले ली है Doge ने...सोमवार देर शाम के बाद से ही ट्विटर पर क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन (dogecoin) का लोगो नजर आ रहा है। बता दें कि मस्क मीम क्रिप्टोकरेंसी Dogecoin के बड़े सपोर्टर माने जाते हैं।

नया लोगो टेम्प्रेरी या परमानेंट

इस बदलाव के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से लोगो में जो बदलाव किया गया है, वह अभी सिर्फ ट्विटर के वेब पेज पर ही शो हो रहा है। मोबाइल ऐप का लोगो ब्लू बर्ड ही नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि क्या डॉज ऑफिशियल लोगो बन गया है यह यह सिर्फ टेम्प्रेरी ही है।

Scroll to load tweet…

ये पुरानी फोटो है..

इस नए ट्विटर लोगो को लेकर एलन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है। मस्क ने जो फोटो शेयर की है, उसमें एक डॉज कॉइन का सिंबल वाला डॉगी ड्राइविंग सीट पर बैठा है। ट्रैफिक पुलिस के हाथ में लाइसेंस दिख रहा है, जिस पर ब्लू बर्ड की तस्वीर दिख रही है। फोटो में डॉगी कहता दिख रहा है कि यह फोटो पुरानी है। वहीं, इस लोगो के चेंज होने के बाद यूजर्स का रिएक्शन अलग-अलग तरह से आ रहा है। कुछ यूजर्स कंफ्यूज हैं कि आखिर यह क्यों और क्या है। वहीं, कुछ इसे प्रैंक समझ रहे हैं। जबकि कुछ का मानना है कि कहीं ट्विटर हैक तो नहीं कर लिया गया है।

Scroll to load tweet…

इसे भी पढ़ें

Twitter पर छा गए Elon Musk... 5 महीने में ही बराक ओबामा-जस्टिन बीबर से आगे निकले, बन गए नंबर-1

ChatGPT से क्यों हारा Google Bard? सुंदर पिचाई ने बताई वजह, कहा- कभी-कभी तो डर भी लगता है..