क्या आपके फोन पर भी आया इमरजेंसी अलर्ट का कोई मैसेज, जानें कहां से और क्यों आया

Published : Sep 15, 2023, 02:04 PM IST
Mobile Emergency Alert

सार

इस इमरजेंसी ट्रायल मैसेज का मकसद भूकंप, बाढ़ या फिर किसी तरह की आपदा के दौरान लोगों को अलर्ट करना है। इस मैसेज में इस बात का जिक्र किया गया है कि ये इमरजेंसी अलर्ट मैसेज NDMA के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का ही पार्ट है।

टेक डेस्क : क्या आज दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर आपको भी अपने फोन पर एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज मिला है? क्या इस मैसेज के आने के बाद स्मार्टफोन अचानक से तेज बीप आवाज करने लगा? अगर हां तो बता दें कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके फोन पर जो Emergency Alert: Severe का फ्लैश मैसेज आया है, वह किसी इमरजेंसी सिचुएशन का संकेत नहीं है। आइए जानते हैं क्या है इस अलर्ट मैसेज का मतलब...

मोबाइल फोन पर क्यों आया अलर्ट मैसेज

टेलीकॉम मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जोन के हिसाब से अलर्ट मैसेज का टेस्ट किया जा रहा है। इससे पहले राजस्थान में अगस्त के लास्ट में इसकी टेस्टिंग की गई थी। अब दिल्ली, दिल्ली से सटे इलाके और यूपी में लोगों के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में साफ लिखा है कि यह एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है। जिसे केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की ओर से भेजा है। इस फ्लैश मैसेज में लिखा है कि इसे इग्नोर करें, क्योंकि आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।

क्या है इस इमरजेंसी अलर्ट मैसेज का मतलब

इस इमरजेंसी ट्रायल मैसेज का मकसद भूकंप, बाढ़ या फिर किसी तरह की आपदा के दौरान लोगों को अलर्ट करना ही है। इस मैसेज में इस बात का जिक्र किया गया है कि ये इमरजेंसी अलर्ट मैसेज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का ही पार्ट है।

कितनी बार आया अलर्ट मैसेज

एंड्राइड यूजर्स के पास 15 सितंबर को यह मैसेज तीन बार आया। हालांकि, आईफोन पर कोई अलर्ट मैसेज नहीं आया है। जिसका मतलब है कि ये अलर्ट मैसेज फिलहाल एंड्राइड यूजर्स के लिए ही है। सरकार की ओर से आया यह मैसेज सिर्फ टेस्टिंग के लिए है, इसलिए इसे देखकर घबराने की जरूरत नहीं है, ना ही पैनिक होना है। यह भविष्य में किसी आपदा के दौरान अलर्ट के तौर पर यूज होगा।

इसे भी पढ़ें

आईफोन 12 से निकला रेडिएशन कितना खतरनाक, जानें क्यों मचा Apple के इस मॉडल पर बवाल

 

PREV

Recommended Stories

अब वजन नापना हुआ आसान, ₹700 में देखें डिजिटल वेट मशीन !
सरप्राइज देने के मूड में सैमसंग: Galaxy A57 5G उम्मीद से पहले होगा लॉन्च