क्या आपके फोन पर भी आया इमरजेंसी अलर्ट का कोई मैसेज, जानें कहां से और क्यों आया

इस इमरजेंसी ट्रायल मैसेज का मकसद भूकंप, बाढ़ या फिर किसी तरह की आपदा के दौरान लोगों को अलर्ट करना है। इस मैसेज में इस बात का जिक्र किया गया है कि ये इमरजेंसी अलर्ट मैसेज NDMA के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का ही पार्ट है।

Contributor Asianet | Published : Sep 15, 2023 8:34 AM IST

टेक डेस्क : क्या आज दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर आपको भी अपने फोन पर एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज मिला है? क्या इस मैसेज के आने के बाद स्मार्टफोन अचानक से तेज बीप आवाज करने लगा? अगर हां तो बता दें कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके फोन पर जो Emergency Alert: Severe का फ्लैश मैसेज आया है, वह किसी इमरजेंसी सिचुएशन का संकेत नहीं है। आइए जानते हैं क्या है इस अलर्ट मैसेज का मतलब...

मोबाइल फोन पर क्यों आया अलर्ट मैसेज

Latest Videos

टेलीकॉम मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जोन के हिसाब से अलर्ट मैसेज का टेस्ट किया जा रहा है। इससे पहले राजस्थान में अगस्त के लास्ट में इसकी टेस्टिंग की गई थी। अब दिल्ली, दिल्ली से सटे इलाके और यूपी में लोगों के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में साफ लिखा है कि यह एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है। जिसे केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की ओर से भेजा है। इस फ्लैश मैसेज में लिखा है कि इसे इग्नोर करें, क्योंकि आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है।

क्या है इस इमरजेंसी अलर्ट मैसेज का मतलब

इस इमरजेंसी ट्रायल मैसेज का मकसद भूकंप, बाढ़ या फिर किसी तरह की आपदा के दौरान लोगों को अलर्ट करना ही है। इस मैसेज में इस बात का जिक्र किया गया है कि ये इमरजेंसी अलर्ट मैसेज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का ही पार्ट है।

कितनी बार आया अलर्ट मैसेज

एंड्राइड यूजर्स के पास 15 सितंबर को यह मैसेज तीन बार आया। हालांकि, आईफोन पर कोई अलर्ट मैसेज नहीं आया है। जिसका मतलब है कि ये अलर्ट मैसेज फिलहाल एंड्राइड यूजर्स के लिए ही है। सरकार की ओर से आया यह मैसेज सिर्फ टेस्टिंग के लिए है, इसलिए इसे देखकर घबराने की जरूरत नहीं है, ना ही पैनिक होना है। यह भविष्य में किसी आपदा के दौरान अलर्ट के तौर पर यूज होगा।

इसे भी पढ़ें

आईफोन 12 से निकला रेडिएशन कितना खतरनाक, जानें क्यों मचा Apple के इस मॉडल पर बवाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee