कहानी उस डिजिटल आर्टिस्ट की...जिसने चुटकी में बिल गेट्स से लेकर मुकेश अंबानी तक को गरीब बना डाला

Published : Apr 11, 2023, 08:31 PM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 08:45 PM IST
Gokul Pillai

सार

आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दुनिया के सबसे अमीर लोग गरीब नजर आ रहे हैं। इनमें बिल गेट्स, एलन मस्क, मुकेश अंबानी जैसी अमीर शख्सियतें शामिल हैं। इन फोटोज को AI टूल की मदद से बनाया है इंफोसिस के एक कर्मचारी ने..

टेक डेस्क : दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत अगर गरीब हो जाएं तो उनकी हालत कैसी होगी, सोचना भी मुश्किल है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिनमें दुनिया के सबसे रईस लोगों को गरीब दिखाया गया है। इन तस्वीरों को AI की मदद से जेनरेट करने वाले डिजिटल आर्टिस्ट का नाम है गोकुल पिल्लई (Gokul Pillai)...गोकुल की बनाई तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही है। उनके इमैजिनेशन की खूब तारीफ हो रही है।

कौन हैं गोकुल पिल्लई

इंफोसिस में काम करने वाले गोकुल पिल्लई केरल के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 11 साल से मैसूर में रहते हैं। काम के बाद उन्हें जो वक्त मिलता है, उसमें ट्रैवल करते हैं, फोटो खींचते हैं, पेंटिंग्स करते हैं और AI का इस्तेमाल करते हैं। गोकुल की लिंक्ड इन प्रोफाइल और इंस्टाग्राम प्रोफाइल दोनों पर अलग-अलग चीजें देखने को मिलती हैं। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, IT कंसल्टेंट. ऐप सपोर्ट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और क्वालिटी एश्योरेंस में उनके पास 10 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है। इशके साथ ही कुछ और टेक्निकल एक्सपर्टिज रखते हैं। वहीं, इंस्टाग्राम प्रोफाइल बताती है कि वे रोज सुबह उठते हैं और सपने देखते हैं। इंस्टाग्राम पर गोकुल के 38 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर AI जनरेटेड और उनकी बनाई 700 से ज्यादा तस्वीरें मौजूद हैं।

डिजिटल आर्टिस्ट कैसे बने गोकुल पिल्लई

अपने बारें में बताते हुए गोकुल ने कहा कि वे स्कूल के समय से ही ड्रॉइंग-पेंटिंग कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि इस प्रोफेशन में भी आएंगे। उन्होंने बताया कि जब कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे, तब उनके पास स्मार्टफोन आया था। उसी वक्त से उन्होंने फोटोग्राफी शुरू की। उसके काफी समय बाद उन्होंने कैमरा खरीदा। गोकुल बताते हैं कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वे काफी समय से फोटोज शेयर करते हैं। डिजिटल वर्क और पेंटिंग करना उन्हें पसंद है। वे इसे प्रोफेशनली नहीं करते हैं।

AI इमेजेस पर काम

गोकुल ने बताया कि AI इमेजेस की टेक्नोलॉजी काफी लेटेस्ट है। करीब 3-4 महीने से वे इस पर रेगुलर काम कर रहे हैं। उन्होंने यूट्यूब ट्यूटोरियल्स से इसे सीखा और जो भी उन्हें अच्छा लगता है, उसे रिक्रिएट करते हैं। गोकुल खुद की खिंची तस्वीरों को भी अलग-अलग तरह से एडिट करते हैं। फोटो एडिटिंग का उनका अपना स्टाइल है। एआई से जेनरेट तस्वीरों को भी वे उसी तरह एडिट करते हैं।

काम और आर्ट की दुनिया अलग

गोकुल कहते हैं कि उनके लिए काम और आर्ट दोनों की दुनिया बिल्कुल अलग है। एक में उन्हें क्रिएटिविटी से खेलना पसंद होता है। जबकि दूसरा सॉफ्टवेयर, ऑपरेशंस, कंसल्टेशंस से जुड़ा हुआ बिल्कुल अलग काम है। वहां आर्ट जैसा कुछ भी नहीं। गोकुल भविष्य में फोटोग्राफी में कुछ अच्छा करना चाहते हैं।

अमीरों की गरीब वाली फोटो कैसे बनाई

बता दें कि तीन दिन पहले गोकुल ने स्लमडॉग बिलियनेयर टाइटल से AI जनरेटेड कुछ फोटोज शेयर की। इन फोटोज में दुनिया के सबसे अमीर बिल गेट्स, एलन मस्क, जेफ बेजोस, मुकेश अंबानी, डॉनल्ड ट्रंप, मार्क जकरबर्ग, वॉरेन बफे और जेफ बेजोस दिखाई दे रहे हैं। गोकुल ने इन तस्वीरों को इस तरह इमैजिन कर बनाया है, कि अगर ये सभी लोग गरीब होते तो कैसे नजर आते। सोशल मीडिया पर इन फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

Twitter पर छा गए Elon Musk... 5 महीने में ही बराक ओबामा-जस्टिन बीबर से आगे निकले, बन गए नंबर-1

 

एलन मस्क पर मुकदमा ! Ex CEO पराग अग्रवाल ने की एक मिलियन डॉलर Reimbursment की डिमांड, जानें क्यों

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स