दिल्ली-मुंबई में खुलने जा रहा Apple Store, क्लासेस और मीटिंग्स के लिए होगा स्पेस, कस्टमर्स को मिलेगा नया एक्सपीरिएंस

Published : Apr 11, 2023, 01:16 PM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 02:02 PM IST
Apple Store

सार

ऐपल भारत में अपना स्टोर खोलने जा रहा है। इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी ने एक स्पेशल टूडे नाम से ऐपल सेशन का भी ऐलान किया है। इसे मुंबई राइजिंग का नाम दिया गया है। ओपनिंग डे से पहले इसे पेश किया गया है।

टेक डेस्क : भारत में Apple का पहला स्टोर खुलने में अब सिर्फ एक हफ्ते का वक्त बचा है। कंपनी नए रिटेल स्टोर्स के जरिए भारत में अपना बिजनेस और भी बेहतर तरीके से आगे ले जाएगी। ऐपल का पहला स्टोर (Apple Store) मुंबई में ओपन होगा और दो दिन बाद दिल्ली (Delhi) में भी एक स्टोर खोला जाएगा। आइए जानते हैं ऐपल के ये दोनों स्टोर कितने खास हैं और इन स्टोर से कंपनी क्या प्लान कर रही है...

मुंबई में ऐपल का पहला स्टोर

Apple एक ब्लॉगपोस्ट में नए स्टोर का ऐलान किया था। जानकारी के मुताबिक, 18 अप्रैल को मुंबई में एपल स्टोर यानी एपल BKC ओपन होगा। सुबह 11 बजे इसकी शुरुआत होगी। 22,000 स्क्वायर फीट वाला यह फ्लैगशिप स्टोर जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल पर खोला जा रहा है।

दिल्ली में एपल का दूसरा स्टोर

मुंबई में ऐपल का स्टोर ओपन होने के दो दिन बाद दिल्ली देश का दूसरा शहर होगा, जहां कंपनी अपना स्टोर खोलेगी। साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुलने वाला यह स्टोर 10,000 स्क्वायर से ज्यादा एरिया में है। Apple Saket की शुरुआत 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे होगी। दोनों ही स्टोर्स में 2017 में ऐपल की तरफ से पेश नया स्टोर फॉर्मेट देखने को मिलने वाला है। इन स्टोर्स में क्लासेस और मीटिंग्स के लिए भी स्पेस होगा। इसके साथ ही नई स्क्रीन भी होगी। फोटोग्राफर्स जैसे इनोवेटिव प्रोफेशनल्स इन स्टोर्स में क्लास भी लेंगे।

दुनिया में ऐपल के स्टोर

दुनिया में ऐपल के 500 से भी ज्यादा रिटेल स्टोर्स हैं। इनमें न्यूयॉर्क, इस्तांबुल और लंदन जैसे बड़े शहर भी शामिल हैं। अब भारत का मुंबई और दिल्ली भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रहा है। बता दें कि ऐपल के लिए भारत काफी अहमियत रखता है। यहां कंपनी के प्रोडक्ट्स की खूब डिमांड रहती है। यही वजह से कंपनी अपनी बिजनेस यहां बढ़ाना चाहती है और कस्टमर्स को नया एक्सपीरिएंस देना चाहती है।

इसे भी पढ़ें

Google Pay ने मौज करा दी ...फ्री में बांट दिए 80,000 रुपए, इन यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले

 

Phone खरीदने जा रहे तो रुकिए...इसी महीने आ रहे हैं 5 तगड़े Smartphones, मक्खन जैसे चलने वाले

 

 

PREV

Recommended Stories

किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !
Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!