
टेक डेस्क : एलन मस्क और पराग अग्रवाल के बीच चल रही तनातनी के बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि Twitter के पुराने सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने मस्क पर मुकदमा दायर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल एलन मस्क ने जिन तीन टॉप लेवल के अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था, उन्होंने सोमवार को मुकदमा करने, उसकी जांच और उनकी नौकरियों को लेकर की गई पूछताछ के बदले रीइंबर्समेंट मांगा है। पराग अग्रवाल, कंपनी के पूर्व लीगल ऑफिसर विजया गड्डे और फाइनेंस अधिकारी नेड सहगल ने कुल 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा के बकाये की मांग की है।
मस्क पर मुकदमा क्यों
पराग अग्रवाल और दो अन्य अधिकारियों ने कोर्ट में जो याचिका दायर की है, उसमें अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) और जस्टिस डिपार्टमेंट (DOJ) की पूछताछ से संबंधित कई खर्चों की जानकारी दी है। हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया है कि इस याचिका में यह नहीं बताया गया है कि यह जांच क्यों है और क्या अभी भी चल रहा है। कोर्ट डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, पिछले साल अग्रवाल और उस वक्त के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सहगल ने पिछले साल एसईसी को बताया था कि फेडरल अथॉरिटी के साथ वे अब भी जुड़े हुए हैं। वहीं, SEC इस बात की जांच भी कर रहा है कि मस्क ने ट्विटर शेयरों को जमा करते समय सिक्योरिटिज रूल्स को फॉलो किया है या नहीं।
ट्विटर टेकओवर के बाद पराग अग्रवाल की छुट्टी
पिछले साल जब मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में ओवरटेक किया था, तब अक्टूबर के आखिरी में पराग अग्रवाल, विजय गड्डे और नेड सहगल को उनके पदों से हटा दिया था। तीनों पूर्व अधिकारियों का दावा है कि एग्रिमेंट के अनुसार, ट्विटर को उन्हें रीइंबर्समेंट देना ही है। बता दें कि जब से मस्क ने ट्विटर की कमान अपने हाथ में ली है, तब से तेजी से कई बदलाव किे है। इस दौरान ट्विटर का रेवेन्यू भी कम हुआ है। जिसके पीछे उनके गलत फैसलों को बताया गया है।
इसे भी पढ़ें
Twitter पर छा गए Elon Musk... 5 महीने में ही बराक ओबामा-जस्टिन बीबर से आगे निकले, बन गए नंबर-1
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News