लुक साइकिल जैसा, स्टाइल में है बाइक...फुल चार्ज में 350KM तक दौड़ती है, 10 पॉइंट्स में जानें कितनी खास ये E-Bike

ग्लोबल मार्केट में एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक आई है, जो दिखने में एकदम साइकिल जैसी है लेकिन उसके फीचर्स बाइक जैसे। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में इस बाइक की रेंज 350 किलोमीटर तक है। इसे पैडल असिस्ट फीचर से भी लैस किया गया है।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 10, 2023 11:20 AM IST / Updated: Apr 10 2023, 05:06 PM IST

ऑटो डेस्क : इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए कंपनियां खास फीचर्स और स्टाइलिंग लुक के साथ ई-बाइक लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में अब अमेरिकी कंपनी Eunorau ने भी अपनी नई ई-बाइक Eunorau Flash को मार्केट में उतार दिया है। इस ई-बाइक का लुक बिल्कुल साइकिल जैसा है। दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 350 किलोमीटर तक जा सकती है। आइए जानते हैं इस ई-बाइक की 10 यूनिक खूबियां...

  1. Eunorau Flash तीन वैरिएंट फ्लैश, फ्लैश लाइट और फ्लैश AWD में मार्केट में आई है। इसका हर मॉडल अपने आप में खास है।
  2. इस ई-बाइक का एंट्री लेवल मॉडल फ्लैश लाइट है। जिसमें कंपनी ने 750W का रियर ड्राइव मोटर लगाया है। फ्लैश AWD के दोनों पहियों पर 750W का मोटर भी मिल रहा है।
  3. स्टैंडर्ड फ्लैश की बात करें तो इसमें 1000W का इलेक्ट्रिक मोटर कंपनी ने इस्तेमाल किया है। इसके सभी वेरिएंट्स में 2,808 Wh की एलजी बैटरी देखने को मिल रही है।
  4. Eunorau Flash ई-बाइक्स को कंपनी ने पैडल असिस्ट फीचर से भी लैस किया है. इसका फायदा यह है कि अगर इस बाइक की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो पैडल मार्कर भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है।
  5. कंपनी का दावा है कि बैटरी के पॉवर पर इस ई-बाइक को आप फुल चार्ज में 180KM तक ले जा सकते हैं। वहीं, पैडल असिस्ट के इस्तेमाल से इस बाइक को 350 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। Eunorau Flash की बैटरी को आप 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
  6. इस बाइक में 4-इंच चौड़े टायर कंपनी ने दिए हैं। जिससे इसे बाइक का लुक मिल रहा है। बेहतर हैंडलिंग इसे और भी बेहतर बना रहे हैं।
  7. इस ई-बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क का इस्तेमाल कंपनी ने किया है।
  8. फ्लैश सीरीज की ई-बाइक्स में LCD स्क्रीन मिल रही है। बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर, डिस्टेंस जैसी जानकारियां इस स्क्रीन से मिलती है।
  9. इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी कॉल और मैसेज हिस्ट्री के लिए ब्लूटूथ फोन सिंक जैसे फीचर्स भी दे रही है।
  10. Eunorau की ई-बाइक को एंटी थेफ्ट फीचर से भी लैस किया गया है। इसका वजन सिर्फ 42kg है। अमेरिका में लॉन्च होने के बाद कंपनी जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट में लाएगी।

इसे भी पढ़ें

Latest Videos

एक ऐसा शहर जहां VOTE देकर जनता ने बंद करवा दिया E-Scooter, कहा- नहीं चाहिए ऐसा सिरदर्द

 

Ola को कितना टक्कर दे पाएगी Fujiyama की नई E-Scooter , खरीदने से पहले जान लें खूबियां

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया