Google का खास तोहफा : भारत के इस शहर में खुलेगा ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर, जानें क्या है प्लान

जुलाई 2020 में गूगल ने अगले 5 से 7 साल तक भारत में 10 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। पीएम मोदी के अमेरिका दौर पर सुंदर पिचाई ने उनसे मुलाकात की और दोनों के बीच कई मुद्दों के साथ निवेश पर बातचीत हुई है।

Contributor Asianet | Published : Jun 24, 2023 8:00 AM IST

टेक डेस्क : पीएम मोदी से मुलाकात के बाद Google के CEO सुंदर पिचाई ने भारत को एक तोहफा दिया है। सुंदर पिचई (Google CEO Sundar Pichai) ने बड़ा अनाउंस करते हुए कहा कि उनकी कंपनी गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर (Global Fintech Operation Center) खोलेगी। इस सेंटर के खुलने से भारत के फिनटेक नेतृत्व को काफी मजबूती मिलेगी। इसमें UPI और आधार की काफी भूमिका है। उन्होंने बताया कि वह ग्लोबल लेवल को लेकर तैयारियां कर रेह हैं।

इंडिया में Google का निवेश

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक, सुंदर पिचाई ने कहा है कि उनकी कंपनी भारत में निवेश करना जारी रखेगी। भारत में गूगल 10 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करना जारी रखेगी। बता दें कि अमेरिकी प्रेसीडेंट बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के इनविटेशन पर पीएम मोदी अमेरिका यात्रा (PM Modi US Visit) पर पहुंचे थे। जहां सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, ऐपल सीईओ टिम कुक और एएमडी सीईओ लिसा सु समेत कई सीईओ से उन्होंने मुलाकात की।

भारतीय भाषा में 'बोट' लाएगा गूगल

सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत ने जिस तरह की प्रगति की है, वह काफी सराहनीय है। डिजिटल इंडिया और आर्थिक अवसर काफी डेवलप हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछलेसाल दिसंबर में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिले थे और भारत के डिजिटलाइजेशन फंड में 10 अरब अमेरिकी डॉलर के निवेश पर बातचीत की थी। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर काम करने वाली कंपनियों में भी इनवेस्टमेंट शामिल है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी जल्द ही ज्यादा से ज्यादा भारतीय भाषाओं में 'बोट'ला रही है।

गूगल का फ्यूचर प्लान

सुंदर पिचई ने कहा कि भारत की राह पर कई देश चलना चाहते हैं। विदेश मंत्रालय ने भी एक ट्वीट में बताया कि पीएम मोदी ने सुंदर पिचई को आर्टिफिशियल, फिनटेक और साइबर सिक्योरिटी प्रोडक्ट्स-सर्विसेज के साथ ही मोबाइल डिवाइस निर्माण में सहयोग और अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए भारत में गूगल (Google) और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के बीच सहयोग पर भी बातचीत की।

इसे भी पढ़ें

PM मोदी से मिलकर फैन हो गए एलन मस्क: कर दिया सबसे बड़ा ऐलान, बताया- इंडिया में कब आएगी TESLA

 

लो अब आईफोन, आईपैड, स्मार्टवॉच के बाद Apple का क्रेडिट कार्ड भी आ रहा !

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath