सार
ऐपल सीईओ टिम कुक इसी साल अप्रैल में जब इंडिया आए थे, तब उन्होंने एचडीएफसी बैंक के सीईओ और एमडी शशिधर जगदीशन से मुलाकात भी की थी। उनके साथ लंबी बातचीत भी हुई थी। ऐपल क्रेडिट कार्ड की चर्चा भी होने की संभावना जताई जा रही है।
टेक डेस्क : अब तक आने दिग्गज टेक कंपनी Apple के आईफोन, आईपैड और स्मार्टवॉच समेत कई डिवाइस के बारें में सुना होगा लेकिन अब यह भी जान लीजिए कि बहुत जल्द आपको ऐपल का क्रेडिट कार्ड (Apple Credit Card) भी यूज करने को मिल सकता है। भारत में जल्द ही टिम कुक (Tim Cook) की कंपनी अपना क्रेडिट कार्ड लाने जा रही है। क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए ऐपल HDFC बैंक और रेगुलेटर्स की बातचीत चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल CEO टिम कुक इसी साल अप्रैल में जब इंडिया आए थे, तब उन्होंने एचडीएफसी बैंक के सीईओ और एमडी शशिधर जगदीशन से मुलाकात भी की थी।
कब तक आ जाएगा ऐपल का क्रेडिट कार्ड
मीडिया रिपोर्ट से यह भी पता चल रहा है कि ऐपल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ भी क्रेडिट कार्ड पर बातचीत कर रही है और इसके तौर-तरीकों की जानकारी ले रही है। हालांकि, कहा गया है कि RBI ने कंपनी के लिए कोई विशेष विचार किए बिना ही ऐपल को सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए पूरी प्रक्रिया के पालन का आदेश दिया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एचडीएफसी बैंक की तरफ से अभी इसकी परमिशन न दिए जाने की अफवाह भी है, इसी वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि ऐपल अभी इस समझौते के लिए तैयार है या नहीं। अब देखना होगा इसको लेकर कब तक कोई आधिकारिक घोषणा की जाती है।
क्रेडिट कार्ड लाने का प्लान क्यों
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐपल सिर्फ सबसे बड़े और बेस्ट फर्म के साथ ही काम करना पसंद करता है। यही कारण है कि HDFC Bank के साथ उसकी चर्चा का दौर जारी है। हालांकि, पार्टनशिप में काफी कुछ लगता है। बैंक और दूसरे ब्रांड भी ऐपल को अपना साथ लाना चाहते होंगे। TechCrunch की एक रिपोर्ट भी यह बताती है कि टिम कुक Apple Pay के लोकर एडिशन पर भी काम कर रेह हैं। यह यूपीआई के ऊपर काम करता है। ऐपल का प्लान यह हो सकता है कि आईफोन यूजर बिना किसी पीएसपी ऐप के भी QR कोड स्कैन कर यूपीआई लेनदेन कर सकें।
इंडिया में बिजनेस बढ़ाना चाहता है ऐपल
बता दें कि ऐपल ने हाल ही में भारत में अपने दो स्टोर ओपन किए हैं। पहला मुंबई में Apple BKC है और दूसरा ऐपल साकेत नई दिल्ली में है। कंपनी की तरफ से हाल ही में कहा गया था कि ऐपल पे आईफोन पर यूपीआई सर्टिफिकेशन के लिए फेस आईडी का यूज कर सकता है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ने तनाव की वजह से भी ऐपल का लक्ष्य चीन से दूर जाना है। यही कारण है कि इंडिया में वह अपना कारोबार बढ़ा रहा है और यहां के यूजर को लुभाने कुछ न कुछ नया कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
Jio SmartPhone : जियो ला रहा इंडिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, डिटेल्स लीक
iPhone 14 पर महाछूट : पॉकेट बजट में यहां मिल रहा आईफोन, 48,000 की सबसे बड़ी बचत