सार
रिलायंस जियो का अपकमिंग 5G स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में आ सकता है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह जियो स्मार्टफोन की फोटो है। इस तस्वीर से फोन की कुछ डिटेल्स का खुलासा हुआ है।
टेक डेस्क : रिलायंस जियो के 5G स्मार्टफोन का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। कहा जा रहा है कि यह इंडिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि, इस फोन पर अभी काम चल रहा है और ऑफिशियल इसको लेकर किसी तरह की घोषणा भी नहीं की गई है लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यह रिलायंस जियो के अपकमिंग फोन (Jio 5G SmartPhone ) की फोटो है।
Jio 5G SmartPhone Design
ट्विटर पर एक यूजर ने Jio 5G SmartPhone की फोटोज शेयर की है। इसके उसके कुछ फीचर्स का पता चलता है। इस फोन के फ्रेंट और बैक डिजाइन का पता भी लीक इमेज से चल रहा है। जियो का बैक प्लास्टिक का है। टॉप पर बीच में कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच भी देखने को मिल रहा है।
Jio 5G SmartPhone Launch Date
उम्मीद है कि जियो का यह फोन फेस्टिव सीजन या नए साल में भारत में आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Unisoc 5G प्रोसेसर या मीडियाटेक डाइमेंशन 700 से इस फोन को रिलायंस लैस कर सकती है। पहले आई डिटेल्स के अनुसार, फोन स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट पर आएगा। कहा जा रहा है कि यह फोन 10 हजार रुपए से भी काफी कम में आ सकता है। यह इंडिया का सबसे सस्ता 5जी फोन हो सकता है।
जियो 5G स्मार्टफोन की 7 खूबियां
- जियो 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकती है।
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ SoC चिपसेट से यह स्मार्टफोन लैस हो सकता है।
- 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ यह फोन आ सकता है।
- Syntiant NDP 115 के साथ AI प्रोसेसर कंपनी फोन में दे सकती है।
- जियो के अपकमिंग फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
- सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा रिलायंस दे सकती है।
- इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें
iPhone 14 पर महाछूट : पॉकेट बजट में यहां मिल रहा आईफोन, 48,000 की सबसे बड़ी बचत
अरे वाह ! सिर्फ 2250 रुपए में आपका हो जाएगा iPhone, तुरंत करें ऑर्डर