Google I/O 2023 Highlights : गूगल Bard अब और भी एडवांस्ड, मेल लिखेगा, मनपसंद फोटो बनाएगा

गूगल डेवलपर्स इवेंट में AI टूल Bard और पिक्सल स्मार्टफोन छाया रहा. करीब 2 घंटे से भी ज्यादा देर तक चले इस इवेंट को कंपनी के सीईओ सुन्दर पिचाई ने अपने आखिरी शब्दों से समाप्त किया. हमारी वेबसाइट पर लॉन्च हुए तमाम प्रोडक्ट्स के बारे में पढ़ सकते हैं।

टेक डेस्क : गूगल डेवलपर्स इवेंट(Google I/O 2023) को दो घंटे के प्रोग्राम में AI टूल Bard और पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन ने महफिल लूट ली। कंपनी के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) की मौजूदगी में सबसे ज्यादा चर्चा जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बार्ड पर होती रही। करीब एक घंटे तक कंपनी अपने एआई के बारें में बताती रही। पिचाई ने कंपनी के एआई टूल को लेकर बताया कि अब इसे और भी ज्यादा बेहतर और सेफ बना दिया गया है। Bard 180 देशों में पेश होगा। 40 भाषाओं में इसे सपोर्ट मिलेगा।

पहले से और बेहतर बार्ड

Latest Videos

गूगल बार्ड पहले से और भी ज्यादा बेहतर हो गया है। यह यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ विजुअल भी शो करने वाला बन गया है। मतलब आप किसी ई फोटो को इस एआई के साथ शेयर कर कैप्शन तक लिखवा सकते हैं। यह आपके घूमने से लिए सबसे बेस्ट जगह की तलाश कर देगा। Google सर्च और नॉलेज ग्राफ के साथ बार्ड इमेज रिजल्ट देगा। बार्ड को कंपनी एक डार्क मोड दे रही है। इससे बार्ड के साथ बातचीत के दौरान यूजर्स की आंखों के लिए आसान बनाया जाएगा।

जीमेल पर मेल लिखेगा बार्ड

गूगल का एआई और Google paML2 तकनीक पावर के साथ यूजर्स कुछ सेकेंड्स में अपना ईमेल लिखवा सकते हैं। गूगल की तरफ से 'हेल्प मी राइट' फीचर भी पेश किया गया है। इस इवेंट में जीमेल पर नया पेंसिल आइकन भी कंपनी दिखाया है, जिससे यूजर्स अपना ईमेल लिखवा सकते हैं। पेंसिल आइकन पर क्लिक करके यूजर्स जो मेल लिखने को कहेंगे, उसका स्मार्ट रिप्लाई उन्हें मिलेगा।

मैजिक एडिटर से पाएं मनपसंद फोटोज

पिछले साल की ही बात है, जब गूगल ने फोटोज के लिए फेस अनब्लर और मैजिक इरेजर लाई थी, अब उससे भी आगे बढ़ते हुए कंपनी ने मैजिक एडिटर जनरेटिव एआई की हेल्प से कई चीजों को रिअलाइन करने की सुविधा दे सकती है। मान लीजिए आप किसी झरने के सामने फोटो खिंचवाते हैं और वह आपको पसंद नहीं आती तो यह मैजिक एडिटर आपको झरने से दूर ले जाने में मदद कर सकता है। यह आपके कंधे से बैग, आपका बेल्ट भी एडिट कर हटा सकता है। आकाश का रंग हो या बैकग्राउंड से कुछ हटाना, सबकुछ यह मैजिक एडिटर कर सकता है।

गूगल मैप्स में भी एआई करेगा मदद

गूगल का एआई नेविगेशन को काफी आसान बना सकता है। गूगल मैप्स में एआई आपको इमर्सिव व्यू देगा। हाल ही में इसे लॉन्च किया गया है। इसमें नेविगेट करते समय 3D व्यू भी मिलेगा। गूगल की तरफ से बताया गया है कि आप मैप को चिड़िया की आंख की तरह आसानी से देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

10 Points: जानें क्यों खास है गूगल का पहला फोल्डेबल फोन Google Pixel Fold, आपको क्यों खरीदना चाहिए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर