Android और iOS की छुट्टी कर देगा यह देसी ऑपरेटिंग सिस्टम, जानें 5 बड़ी खूबियां

इस देसी ऑपरेटिंग सिस्टम को मोबाइल में इंस्टॉल किया जाएगा। डेवलपर्स का दावा है कि यूजर्स एक्सपीरियंस और पावरफुल सिक्योरिटी फीचर को लेकर यह काफी दमदार ओएस होगा। इससे Android और IOS पर निर्भरता भी कम होगी।

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 21, 2023 12:40 PM IST

टेक डेस्क : अब जल्द ही Android और iOS की बादशाहत खत्म हो सकती है। IIT Madras Andorid और IOS की तरह ही देसी ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप कर रहे हैं। इस नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम BharOS दिया गया है। आईआईटी मद्रास से शोधार्थी JandK Operations Private Limited के साथ मिलकर इस ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार कर रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने में यह एक बड़ा अचीवमेंट होगा। शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि ‘BharOS’ के आने से भारत के 100 करोड़ मोबाइल यूजर्स को काफी फायदा होगा।

BharOS की 5 खूबियां

1. इस देसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में जबरदस्त खूबियां हैं। यह 'No Default Apps' के साथ लाया जाएगा। इसका मतलब इसमें यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। इस समय यूजर्स को कई डिफॉल्ट ऐप्स की सुविधा मिलती है। जिससे स्टोरेज की खपत ज्यादा होती है।

2. Android स्मार्टफोन की तरह ही इस देसी ऑपरेटिंग सिस्टम में Native Over The Air (NOTA) का अपडेट दिया जाएगा। इससे यह मोबाइल में ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएगा और यूजर्स को मैनुअली कुछ भी नहीं करना पड़ेगा।

3. इस देसी ओएस में यूजर्स को Specific Private App Store Services (PASS) मिलेगा। जहां से ट्रस्टेड ऐप्स इंस्टॉल हो सकेगा। इन ऐप्स को सिक्योरिटी के पैमाने को यूजर्स को फॉलो करना होगा।

4. इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार करने के पीछे का उद्देश्य यूजर्स को खुद का ओएस चुनने का ऑप्शन देना है। इससे गैर जरूरी ऐप्स का ज्यादा यूज नहीं करना पड़ेगा।

5. अभी यह देसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम उन संस्थाओं को दिया गया है, जिनका फोकस स्ट्रांग प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर ज्यादा है। इससे उनके फोन से कोई भी सेंसेटिव जानकारी लीक नहीं हो पाएगी।

इसे भी पढ़ें

सावधान ! कहीं जी का जंजाल न बन जाए eSIM, जरा सी चूक और लुट जाएगी आपकी मेहनत की कमाई

 

अब दोस्त का Netflix Account यूज करना पड़ेगा महंगा, मूवीज देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे !

 

Share this article
click me!