तीन साल पहले 2020 में गूगल ने कहा था कि जल्द ही कुछ अकाउंट्स में स्टोर कंटेंट हटा दिए जाएंगे। हालांकि, तब अकाउंट को डिलीट न करने की बात कही गई थी। अब गूगल ने अपनी पॉलिसी को अपडेट कर दिया है और अकाउंट डिलीट करने का ऐलान कर दिया है।
टेक डेस्क : गूगल अकाउंट यूज करने वालों के लिए बड़ी खबर आ रही है। Google ने ऐलान किया है कि बहुल जल्द बड़ी संख्या में अकाउंट्स डिलीट कर दिए जाएंगे। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी को अपडेट किया जाएगा। गूगल सिर्फ उन Gmail या बाकी अकाउंट्स को ही डिलीट करेगा, जो पिछले दो साल या उससे ज्यादा समय से एक्टिव नहीं हैं। एक ब्लॉग के जरिए कंपनी ने इसकी जानकारी दी है।
गूगल अकाउंट्स कब से गायब होंगे
गूगल जिन इनएक्टिव अकाउंट्स पर एक्शन की तैयारी कर रहा है, उसकी शुरुआत इसी साल के आखिरी यानी दिसंबर 2023 में होगी। इस दौरान इस तरह के सभी अकाउंट्स हटा दिए जाएंगे, जिनका सालों से यूज नहीं हो रहा है। बता दें कि साल 2020 में गूगल ने कहा था कि जल्द ही कुछ अकाउंट्स में स्टोर कंटेंट हटा दिए जाएंगे। हालांकि, तब अकाउंट को डिलीट न करने की बात कही गई थी। अब गूगल ने अपनी पॉलिसी को अपडेट कर दिया है और अकाउंट डिलीट करने का ऐलान कर दिया है।
अपना गूगल अकाउंट कैस बचाएं
अगर आप अपना गूगल अकाउंट यानी जीमेल या बाकी सर्विस को बंद नहीं करना चाहते हैं तो उसे बचाने के लिए फटाफट उसका इस्तेमाल शुरू कर दीजिए। जल्दी से अकाउंट पर जाकर साइन इन करें और उसका समय-समय पर यूज करें।
गूगल अकाउंट के साथ क्या-क्या डिलीट होगा
अब सबसे जरूर बात यह है कि गूगल अकाउंट्स के साथ और क्या-क्या डिलीट हो जाएगा? बता दें कि गूगल अकाउंट के साथ Docs, Meet, Drive और Calendar, गूगल फोटोज और यूट्यूब जैसे अकाउंट्स को भी हटा देगा। बता दें कि गूगल की नई पॉलिसी सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट्स पर ही लागू की जाएगी। किसी भी तरह के बिजनेस और स्कूल अकाउंट्स बंद नहीं किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें
Google Quiz On Mangoes : आम को लेकर गूगल ने पूछा ऐसा सवाल, 99 प्रतिशत लोग हो जाएंगे फेल
Bard vs ChatGPT : पांच काम...जो गूगल बार्ड कर सकता है लेकिन चैटजीपीटी नहीं