समीरन गुप्ता के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह एक्स में भारत के सबसे सीनियर एम्प्लॉई थे। वह कंटेंट-रिलेटेड पॉलिसी इश्यू और नए पॉलिसी डेवलपमेंट्स की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पिछले साल फरवरी में वह एलन मस्क की कंपनी से जुड़े थे।
टेक डेस्क : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के भारत और साउथ एशिया पॉलिसी हेड समीरन गुप्ता ने रिजाइन (Samiran Gupta Resigned From X) दे दिया है। यह तब हुआ है, जब एलन मस्क (Elon Musk) का प्लेटफॉर्म एक्स कंटेंट हटाने को लेकर भारत सरकार के साथ अदालती कार्यवाही में उलझा हुआ है। समीरन गुप्ता के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह एक्स में भारत के सबसे सीनियर एम्प्लॉई थे। वह कंटेंट-रिलेटेड पॉलिसी इश्यू और नए पॉलिसी डेवलपमेंट्स की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
सितंबर में ही समाप्त हो गया था कार्यकाल
समीरन गुप्ता के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि एक्स में उनका कार्यकाल सितंबर में ही समाप्त हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एलन मस्क के एक्स-कॉर्प द्वारा ट्विटर को खरीदने में लीडरशिप के ट्रांजिशन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
पिछले साल फरवरी में ट्विटर से जुड़े थे समीरन गुप्ता
बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर इंक को 44 अरब डॉलर को खरीदने से 8 महीने पहले ही गुप्ता उनसे जुड़े थे। फरवरी, 2022 में मस्क की कंपनी में वे शामिल हुए थे। बता दें कि वर्तमान में भारत से करीब 2.7 करोड़ यूजर्स एक्स से जुड़े हैं। जो कंपनी के लिए काफी अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अधिकतर मंत्री, सरकार के अधिकारी और बड़ी पर्सनालिटीज के प्रोफाइल भी एक्स पर है।
भारत सरकार से जुड़े एकमात्र अधिकारी थे गुप्ता
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में कम्प्लायंस और इंजीनियरिंग जैसे कामों में एक्स में करीब 15 कर्मचारी हैं, लेकिन समीरन गुप्ता सरकार और राजनीतिक दलों से जुड़े इकलौते अधिकारी थे। बता दें कि एक्स पर आरोप है कि उसने कुछ कंटेंट को हटाने के सरकारी आदेशों का पालन नहीं किया है। एक्स की तरफ से कहा जा रहा है कि यह केंद्र सरकार को और ज्यादा कंटेंट हटाने और सेंसरशिप के विस्तार के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।
इसे भी पढ़ें
अब X प्लेटफॉर्म पर आ रहा Google Pay जैसा फीचर, कहीं और कभी भी कर सकेंगे Payment