एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अपनी पोस्ट में लेटेस्ट फीचर्स की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि एक्स प्लेटफॉर्म पर जल्द ही ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, पेमेंट और बैंकिंग जैसे कई फीचर्स रोलआउट हो सकता है।

टेक डेस्क : अब एलन मस्क (Elon Musk) का सोशल मीडिया प्लेटफार्म X गूगल पे (Google Pay) को टक्कर देने जा रहा है। बहुत जल्द एक्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट की सुविधा भी मिल सकती है। एक्स (पहले ट्विटर) की सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ने अपनी हालिया पोस्ट में लेटेस्ट फीचर्स की जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि एक्स प्लेटफॉर्म पर जल्द ही ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, पेमेंट और बैंकिंग जैसे कई फीचर्स रोलआउट हो सकता है।

अब एक्स से भी कर सकेंगे गूगल पे जैसा पेमेंट

नए फीचर के बारें में बताते हुए याकारिनो ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्स पर आने वाले सभी फीचर्स की जानकारी दी गई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- 'एक्स पर क्या-क्या आने वाला है, देखें?' यह वीडियो दो मिनट का है। इसमें कई ऐसे फीचर्स की जानकारी दी गई है, जो एक्स पर आने वाले हैं। वीडियो के मुताबिक, पेमेंट करने के अलावा एक्स पर वीडियो कॉलिंग की सुविधा भी बहुत जल्द ही मिल सकती है। अब तक इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ टेक्स्ट के जरिए एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं। लेकिन अब वीडियो कॉलिंग से लेकर पेमेंट करने और जॉब की तलाश तक में एक्स आपकी मदद करेगा।

Scroll to load tweet…

क्या Everything App जैसा बन जाएगा एक्स

बता दें कि एलन मस्क कई साल पहले से एक ऐसा ऐप बनाना चाहते थे, जहां सबकुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद हो। कई बार उन्होंने एक्स एक 'Everything App' को लेकर भी बात की है। अगर सबकुछ सही रहा तो एक्स ऐसा प्लेटफॉर्म बन जाएगा, जहां तो कई चीजें एक साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर कर पाएंगे। बता दें कि जब मस्क ने पिछसे साल ट्विटर खरीदा था, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि एक दिन एलन मस्क इस ऐप में सबकुछ बदल देंगे और इसे एवरीथिंग ऐप में बदल देंगे।

इसे भी पढ़ें

वॉट्सऐप चैनल क्या है, इससे कैसे जुड़ें, क्या फायदा होगा, जानें सबकुछ