आईफोन 15 का लॉन्चिंग इवेंट को आप घर बैठे देख सकते हैं। ऐपल अपने यूट्यूब चैनल पर पूरा इवेंट लाइव स्ट्रीम करेगा। इस फोन के लॉन्च से पहले कुछ फीचर्स और लीक्स सामने आए हैं, जो बता रहे हैं कि फोन पहले से कितना खास है।
टेक डेस्क : आईफोन 15 का इंतजार खत्म होने वाला है। Apple ने अपने आगामी फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। 12 सितंबर रात 10:30 बजे iPhone 15 दस्तक देगा। इस लॉन्चिंग इवेंट को आप अपने घर से बैठकर ऐपल के यूट्यूब चैनल से देख पाएंगे। लॉन्च से पहले ही आईफोन 15 के कुछ फीचर्स और लीक्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं कितना खास और स्पेशल होगा ऐपल का यह फोन...
iPhone 15 : कीमत
आईफोन 15 की कीमत भारत में 80 हजार रुपए तक हो सकती है। आईफोन 15 प्रो मॉडल की शुरुआती कीमत 1,40,000 रुपए तक हो सकती है। उम्मीद है कि नई सीरीज कई बदलाव के साथ मार्केट में एंट्री लेने जा रही है। इस कारण फोन की कीमत पहले सीरीज से काफी बढ़ी हुई हो सकती है। लीक्स में दावा किया गया है कि iPhone 15 Pro Max को 1,299 डॉलर में ला सकती है, जो पिछले साल के मॉडल की तुलना में 1,099 डॉलर ज्यादा है। भारतत में ऐपल नए प्रो मैक्स मॉडल की घोषणा 1,59,900 रुपए में कर सकता है।
iPhone 15 : डिजाइन
आईफोन 15 सीरीज के हर मॉडल्स में इनोवेटिव डायनेमिक आइलैंड नॉच कंपनी दे रही है। अभी तक यह प्रो वैरिएंट में ही मिलता था। इसके साथ ही फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी कंपनी देगी। यह भी कहा जा रहा है कि iPhone 15 Pro में आईफोन 14 प्रो की तुलना में पतले बेजेल्स मिल सकते हैं।
iPhone 15 : फीचर्स
इसे भी पढ़ें
फोन का कलर बताता है आपकी पर्सनालिटी का राज, जानें कैसे इंसान हैं आप