IPL की महारानी बनी बिरयानी ! हर मिनट हुए 212 ऑर्डर, इस ऑनलाइन डिलीवरी फूड App की हुई जमकर कमाई

बिरयानी को सबसे ज्‍यादा ऑर्डर फूड आइटम का खिताब मिला है। आईपीएल 2023 के दौरान हर मिनट 212 ऑर्डर सिर्फ बिरयानी के ही मिले। इस साल पूरे सीजन में बिरयानी के 1.2 करोड़ ऑर्डर आए हैं।

टेक डेस्क : IPL 2023 की विनर चेन्‍नई सुपर किंग की जीत पर फैंस खुश हैं। करिश्माई खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के नाम यह पूरा सीजन रहा है। उनके फैंस पर उनका जादू जमकर बोला है। धोनी से बाद सबसे ज्यादा कोई चीज आईपीएल में चर्चा में रही है तो वह है हैदराबादी बिरयानी (Hyderabadi Biryani)...जिसे इस सीजन सबसे ज्यादा ऑनलाइन ऑर्डर मिला है। पूरे आईपीएल में हर मिनट करीब 212 बिरयानी ऑर्डर किए गए हैं।

IPL की रानी बनी बिरयानी

Latest Videos

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) की तरफ से एक डेटा शेयर किया गया है। टि्वटर पर शेयर किए गए इस डेटा के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि पूरे आईपीएल के दौरान सबसे ज्‍यादा बिरयानी ऑर्डर की गई। बिरयानी को सबसे ज्‍यादा ऑर्डर फूड आइटम का खिताब मिला है। स्विगी की तरफ से बताया गया है कि आईपीएल 2023 के दौरान हर मिनट 212 ऑर्डर सिर्फ बिरयानी के ही मिले। इस साल पूरे सीजन में बिरयानी के 1.2 करोड़ ऑर्डर आए हैं।

आईपीएल से पहले भी बिरयानी फेवरेट

बता दें कि आईपीएल से पहले सबसे ज्यादा बिरयानी 2023 में नए साल पर ऑर्डर की गई थी। स्विगी के अनुसार, नए साल पर शनिवार की रात 3.50 लाख बिरयानी के ऑर्डर कंपनी के मिले थे। वहीं, नए साल पर स्विगी को देशभर में 2.5 लाख पिज्जा का ऑर्डर मिला था। स्विगी ने ट्विटर पर एक पोल भी किया था, जिसमें हैदराबादी बिरयानी को 75.4 प्रतिशत ऑर्डर मिले थे। इसके बाद लखनऊ की बिरयानी को 14.2 प्रतिशत पसंद किया गया था। वहीं, कोलकाता बिरायानी का ऑर्डर 10.4 परसेंट था। 

7 साल से बिरयानी नंबर वन

स्विगी हर साल सबसे ज्यादा पसंदीदा फूड का डेटा शेयर करती है। पिछले साल कंपनी ने बताया था कि बिरयानी लगातार 7 साल से नंबर वन पर काबिज है। 2022 में इस ऐप से हर सेकंड 2.28 ऑर्डर बिरयानी के हुए थे। बता दें कि पिछले महीने ही एक वेजिटेरियन महिला ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि उसे जो बिरयानी मिली, उसमें मांस का टुकड़ा मिला था, जिसके बाद स्विगी की खूब किरकिरी हुई थी।

इसे भी पढ़ें

इस चीज को देखकर आज भी ललचाता है धोनी का मन, कोई भी ऑफर करें माही झट से हो जाते है रेडी

 

सुनील गावस्कर के ऑटोग्राफ लेने से लेकर अरिजीत सिंह के पैर छूने तक आईपीएल 2023 के ये 10 मोमेंट है सबसे स्पेशल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025