अब इस IT कंपनी में नौकरी पर चलेगी कैंची, बाहर होंगे 3500 कर्मचारी, जानें वजह

पिछले कुछ महीनों से टेक सेक्टर में तेजी से जॉब जा रही है। कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसमें विप्रो, अमेजन, एक्सेंचर, इंफोसिस, आईबीएम, गूगल, मेटा और ट्विटर जैसी दिग्गज टेक कंपनियां शामिल हैं।

टेक डेस्क : टेक सेक्टर की एक और कंपनी छंटनी करने जा रही है। एक बार फिर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। लगातार चल रही छंटनी के बीच अब टेक्नोलॉजी कंपनी कॉग्निजेंट 3,500 कर्मचारियों को नौकरी (Cognizant Layoff 2023) से निकालने जा रही है। कंपनी के सीईओ रवि कुमार एस ने कॉस्ट की जानकारी दी है। कंपनी के कॉस्ट को कम करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। कंपनी ने ऑफिस स्पेस में 11 मिलियन स्क्वायर फुट स्पेस भी देने का प्लान बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉग्निजेंट की इस साल की रेवेन्यू में कमी देखने को मिली है। कंपनी का मार्जिन टेक इंडस्ट्री में सबसे कम 14.6% ही है।

भारत में कितने लोगों की जाएगी जॉब

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस छंटनी में 3,500 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। साथ ही ऑफिस स्पेस में भी कटौती की जाएगी। कॉग्निजेंट एक्सेंचर, इंफोसिस और टीसीएस के साथ कंपटीशन का सामना कर रही है। हालांकि, इस छंटनी का असर भारत में कितने कर्मचारियों पर पड़ेगा, यह कंफर्म नहीं हो पाया है।

पूर्व सीईओ की जा चुकी है जॉब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉग्निजेंट के सीईओ रवि कुमार एस, इससे पहले इंफोसिस के प्रेसिडेंट थे। इसी साल की शुरुआत में 12 जनवरी को उन्होंने कॉग्निजेंट की कमान अपने हाथ में ली है। कंपनी के पूर्व सीईओ ब्रायन हम्फ्रीज को बिना किसी कारण रिजाइन करने को कहा गया था। उन्हें कंपनी से बाहर जाने की घोषणा कंपनी के 2023 प्रॉक्सी स्टेटमेंट में की गई।

टेक इंडस्ट्री में नौकरियों पर कैंची

बता दें कि कॉग्निजेंट में छंटनी टेक सेक्टर का कोई पहला मामला नहीं है। कई बड़ी कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इससे पहले विप्रो, अमेजन, एक्सेंचर, इंफोसिस, आईबीएम, गूगल, मेटा और ट्विटर जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने भी छंटनी की है।

इसे भी पढ़ें

Clubhouse Layoffs : 50 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी ये कंपनी, आई बुरी खबर !

 

Meta Layoffs : संकट में फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम कर्मचारी, फिर जाएगी हजारों की नौकरी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट