आ गया Twitter का अल्टरनेटिव, जानें कितना खास है जैक डोर्सी का 'Bluesky'

Published : Apr 21, 2023, 02:57 PM ISTUpdated : Apr 21, 2023, 03:46 PM IST
jack dorsey

सार

एक तरफ जहां ट्विटर से ब्लू टिक टैग हटा लिया गया है और यूजर्स से इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेने को कहा जा रहा है, वहीं, जैक डोर्सी के इस नए ऐप को लेकर काफी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसे ट्विटर का ऑप्शन बताया जा रहा है।

टेक डेस्क : Twitter से ब्लू टिक हटने की खबर अभी चर्चा में ही थी कि अब टेक सेक्टर में एक और बड़ी खबर आ रही है। ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने एंड्रॉयड के लिए 'Bluesky' नाम का एक नया एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है। जिसे एलन मस्क के ट्विटर का अल्टरनेटिव (Twitter Alternative) बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भविष्य में यूजर्स को ज्यादा विकल्प और क्रिएटर्स को ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स से आजादी दे सकता है। अभी यह ऐप डेवलप होने की प्रॉसेस में है। इसे सिर्फ एक इनविटेशन कोड के साथ ही एक्सेस किया जा सकता है।

Bluesky की खूबियां

Jack Dorsey के ऐप Bluesky में यूजर्स को खास तरह का एल्गोरिदम मिलेगा। जिसमें ट्वीट, बुकमार्क, डायरेक्ट मैसेज, रीट्वीट, हैशटैग जैसे कई ऑप्शन उपलब्ध होंगे. टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, Bluesky अब तक आईओएस पर 240,000 बार इंस्टॉल हो चुका है। मार्च की तुलना में 39% तक इजाफा हुआ है।

Twitter से कितना अलग है Bluesky

Bluesky को बेहद सिंपल इंटरफेस दिया गया है। इसमें 256 लेटर्स के पोस्ट के लिए एक बटन का ऑप्शन भी कंपनी दे रही है। अगर आप इस ऐप को यूज करते हैं तो पोस्ट में फोटो को ऐड करने का भी ऑप्शन है। Bluesky यूजर्स अकाउंट को शेयर, म्यूट और ब्लॉक कर सकते हैं। ऐप के नेविगेशन के लिए नीचे की तरफ एक सर्च ऑप्शन भी एड किया जाएगा।

ट्विटर ने ब्लू टिक हटाया, अब देने होंगे पैसे

बता दें कि गुरुवार आधी रात से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक को रिमूव कर दिया है। कंपनी का यह फैसला कमाई बढ़ाने के लिए है। अब ब्लू टिक सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो इसके लिए पैसे खर्च करेंगे। वेब यूजर को ब्लू टिक के लिए हर महीने ट्विटर को 650 रुपए और सालाना 6,800 रुपए देने होंगे। वहीं, iOS, Android यूजर को मंथली 900 रुपए और सालाना 9,400 रुपए चार्ज करने होंगे।

इसे भी पढ़ें

Twitter Blue Tick से जुड़े 10 सवाल, पाएं हर जवाब...ब्लू टिक वापस कैसे मिलेगा, कितना पैसा लगेगा

 

Blue Tick: शाहरुख-अमिताभ से लेकर राहुल-योगी आदित्यनाथ तक, देखें आधी रात ट्विटर ने किन VVIPs का ब्लू टिक हटाया

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स