सार

गुरुवार आधी रात से ट्विटर ने सभी अकाउंट्स से ब्लू टिक रिमूव कर दिया है। अब सिर्फ सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ही ब्लू टिक मिलेगा। कंपनी ने पैसा कमाने यानी रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ऐसा फैसला किया है।

टेक डेस्क : Twitter से Blue Tick गायब हो गया है। सेलिब्रिटी से लेकर पॉलिटिशियन तक.. सभी के लेगेसी अकाउंट से Blue Tick रिमूव कर लिया गया है। अब इसके लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ट्विटर से ब्लू टिक को हटाने का फैसला काफी समय पहले आ गया था लेकिन 20 अप्रैल, 2023 की आधी रात से ब्लू टिक को सभी अकाउंट से हटा लिया गया है। अभी जो ब्लू टिक आपको दिखाई दे रहा है ये ब्लू का सब्सक्रिप्शन है। अगर आप भी ब्लू टिक को वापस पाना चाहते हैं तो 10 सवाल-जवाब में समझें Twitter के Blue Tick की हर एक बात...

सवाल- क्या Twitter ने हर अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिया है?

जवाब- सभी के वैरिफिकेशन बैज को ट्विटर ने नहीं हटाया है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने कुछ बदलाव किए थे, जिसमें अलग-अलग वैरिफिकेशन बैज भी था। कंपनियों को यलो, गवर्नमेंट और एजेंसियों को ग्रे बैज दिया गया है। जबकि इंडिविजुअल्स अकाउंट्स के लिए ब्लू टिक मिल रा है। अभी ट्विटर ने सभी लेगेसी अकाउंट से ही ब्लू टिक हटाया है।

सवाल-Twitter से ब्लू टिक क्यों हटाया गया है?

जवाब- दरअसल, ट्विटर काफी समय से तंगी से जूझ रहा है। कंपनी को फायदे में पहुंचाने के लिए एलन मस्क (Elon Musk) ने इसे खरीदा। कंपनी का रेवेन्यू बढ़ाने के लिए उन्होंने सभी के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन का प्लान बनाया। पहले भी यह प्लान मौजूद था, लेकिन सिर्फ कुछ लोग ही इसे खरीदते थे। मस्क ने ब्लू टिक को लेगेसी अकाउंट से रिमूव करने के साथ सब्सक्रिप्शन में जोड़ दिया। इसी के चलते सभी अकाउंट से ब्लू टिक हटाया गया है।

सवाल- क्या ट्विटर ब्लू से कोई फायदा है?

जवाब - जी हां, ट्विटर ब्लू टिक लेने से आपको कई फायदे मिलेंगे. अगर आप ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो किसी कन्वर्सेशन या सर्च में कंपनी आपको सबसे पहले रैंक करेगी और आपको ब्लू टिक भी मिलेगा।

सवाल- ट्विटर ब्लू टिक कौन वापस पा सकता है?

जवाब- ट्विटर पर ब्लू टिक वापस पाने के लिए अब सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पहले सिर्फ सेलिब्रेटी और पॉपुलर लोग ही ब्लू टिक पाते थे लेकिन इस सर्विस के आने से कोई भी ब्लू टिक पा सकता है। कुछ दिन पहले ही कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान आया है।

सवाल- ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए कितना पैसा लगेगा?

जवाब- ट्विटर पर आप ब्लू टिक खरीद सकते हैं। इसके लिए हर महीने आपको 650 रुपए खर्च करना पड़ेगा। यह वेब वर्जन के लिए है। सालभर का प्लान लेना है तो आप 6,800 रुपए देकर इसे ले सकते हैं। वहीं, मोबाइल यूजर्स के लिए हर महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान 900 रुपए का है। 9,400 रुपए देकर आप एक साल के लिए प्लान खरीद सकते हैं।

सवाल- मोबाइल और वेब वर्जन का सब्सक्रिप्शन अलग-अलग कितना है?

जवाब- ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन मोबाइल और वेब के लिए अलग-अलग है। वेब वर्जन का मंथली सब्सक्रिप्शन 600 रुपए है। वहीं, मोबाइल वर्जन के लिए मंथली 900 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

सवाल- Twitter पर ब्लू टिक के अलावा भी कोई टैग है क्या?

जवाब- ट्विटर पर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको सिर्फ ब्लू टैग ही दिया जाएगा। सोशल प्लेटफॉर्म पर ब्लू टैग के अलावा दो और टैग हैं यलो और ग्रे टैग...इतना ही नहीं कंपनी कुछ अन्य जानकारियां भी स्पेशल अकाउंट्स से जोड़ रही है।

सवाल- ट्विटर पर तीन कलर का टैग किसके-किसके लिए है?

जवाब- यलो टैग कंपनियों के लिए है। ग्रे टैग सरकारी एजेंसी, सरकारी ऑफिस और दूसरे सरकारी अकाउंट्स को दिया गया है। वहीं, इंडिविजुअल यूजर्स को ब्लू टिक दिया जा रहा है।

सवाल - लेगेसी अकाउंट का अब आगे क्या होगा?

जवाब- लेगेसी अकाउंट वाले पहले की तरह की इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि आपका ब्लू टिक हटा लिया गया है। अब पहले की तुलना में ऐड्स भी ज्यादा ही दिखेंगे।

इसे भी पढ़ें

Blue Tick: शाहरुख-अमिताभ से लेकर राहुल-योगी आदित्यनाथ तक, देखें आधी रात ट्विटर ने किन VVIPs का ब्लू टिक हटाया

 

Microsoft पर Elon Musk को क्यों आया इतना गुस्सा, केस ठोकने तक की दे डाली धमकी, जानें पूरा मामला