
ऑटो डेस्क : गेम खेलने के शौकीन हैं और खुद को फोन से एक मिनट भी दूर नहीं रख पाते तो आपके लिए धांसू ऑफर आया है। गेमिंग लवर्स के लिए स्मार्टफोन कंपनी में शानदार मौका आया है। स्मार्टफोन कंपनी iQOO चीफ गेमिंग ऑफिसर (Chief Gaming Officer Job in iQOO) की तलाश में है। इस पोस्ट पर कंपनी 6 महीने काम पर रखेगी। इसके लिए 10 लाख रुपए तक सैलरी मिलेगी। मोबाइल गेमर्स अगर जॉब की तलाश कर रहे हैं तो बिना मौका गंवाए फटाफट इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर दें।
गेम लवर्स के लिए धांसू जॉब
iQOO में निकली चीफ गेमिंग ऑफिसर की पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। सिर्फ भारतीय कैंडिडेट्स ही इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो कैंडिडेट्स iQOO की ऑफिशियल वेबसाइट जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग की जाएगी। उनके डिटेल्ड एप्लिकेशन की जांच की जाएगी। गेमिंग राउंड और ऑडिशन से गुजरना होगा। इस फॉर्म को अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 जून है।
चीफ गेमिंग ऑफिसर को क्या करना होगा
इस पोस्ट पर सेलेक्ट होने वाले CGO को iQOO फोन्स में गेम्स को एक्सपीरिएंस और रिव्यू कर वैल्यूबल इनसाइट्स देना पड़ेगा। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि iQOO के चीफ गेमिंग ऑफिसर को टीम के साथ ही पूरे देश के टॉप गेमर्स और गेमिंग कम्यूनिटीज के साथ काम करने और एक्सपीरिएंस शेयर करने का शानदार मौका दिया जाएगा। CGO को गेमर्स के लिए कंप्लीट स्मार्टफोन पैकेज तैयार करने के लिए गेमिंग इनसाइट्स एक्सचेंज करना होगा। गेमप्ले, गेमिंग स्टाइल, प्रेजेंटेशन और गेमिंग इंटरप्रिटेशन जैसी चीजें शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें
Apple WWDC23 में छा गई इंदौर की बेटी, कर दिया ऐसा कमाल कि हर तरफ मिल रही शाबासी
2026 तक अमेरिका-रूस की आबादी से भी ज्यादा हो जाएगी Jio यूजर्स की संख्या, जानें VI और Airtel का हाल
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News