सार
अस्मी जैन ने बताया कि वे इस ऐप को काफी आगे ले जाना चाहती हैं। जिससे चेहरे की सभी मांसपेशियां स्ट्रॉन्ग हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका ऐप एक दिन मेडिकल इक्विपमेंट की तरह काम कर सकता है।
टेक डेस्क : Apple WWDC23 स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज जीतकर इंदौर की बेटी ने कमाल कर दिया है। 20 साल की अस्मी जैन (Asmi Jain) ने स्विफ्ट कोडिंग लैंग्वेज का यूज कर ओरिजनल ऐप बनाने में सफलता पाई है। ये ऐप खेल के मैदान में 30 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। हेल्थ, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और पर्यावरण जैसे कई सब्जेक्ट को कवर करते हैं। ऐपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर रिलेशंस के वाइस प्रेसीडेंट सुसान प्रेस्कॉट ने अस्मी जैन को बधाई दी है। उन्होंने स्विफ्ट स्टूडेंट चैलेंज में आने वाले यूथ डेवलपर्स के टैलेंट की जमकर तारीफ की है।
दोस्त के चाचा को देखकर अस्मी जैन को मिली प्रेरणा
इंदौर (Indore) में मेडी कैप्स यूनिवर्सिटी में अस्मी जैन को पता चला कि उसके फ्रेंड के अंकल के ब्रेन की सर्जरी करनी पड़ी थी। उन्हें फेस पर पैरालिसिस भी हुआ था। यहीं से अस्मी को प्रेरणा मिली और उन्होंने ऐसे ऐप की कल्पना शुरू की और इसपर काम करना शुरू किया। अस्मी जैन ने बताया कि उनके लिए एक ऐप प्लेग्राउंड बनाना काफी अहम था, जो उनके जैसे लोगों की लाइफ पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स कर सके। उन्होंने बताया कि उन्हें आगे यह तय करना है कि यह ऐप यूजर्स के अनुकुल है। ताकि ऐप स्टोर पर यह आ सके।
अस्मी जैन का लक्ष्य
अस्मी जैन ने बताया कि वे इस ऐप को काफी आगे ले जाना चाहती हैं। जिससे चेहरे की सभी मांसपेशियां स्ट्रॉन्ग हो सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनका ऐप एक दिन मेडिकल इक्विपमेंट की तरह काम कर सकता है। जिसकी मदद से उनके दोस्त के चाचा जैसे लोगों की हेल्प हो सकेगी और उन्हें लाइफ में अच्छा करने का मौका मिल सकेगा।
इसे भी पढ़ें
2026 तक अमेरिका-रूस की आबादी से भी ज्यादा हो जाएगी Jio यूजर्स की संख्या, जानें VI और Airtel का हाल
सिर्फ 49 रुपए में SonyLIV, ZEE5, Disney Plus Hotstar का मजा, BSNL लाया मौज कराने वाला प्लान