Aadhar Card की फोटो हो गई है खराब, अपनाएं ये ट्रिक, इस तरह लगवाएं अच्छी Photo

आधार कार्ड की फोटो खराब आई है और आप उसे बदलवाना चाहते हैं तो यह आसान है। UIDAI अच्छी फोटो के लिए आपको कुछ ट्रिक्स बताता है, जिसकी मदद से आप आधार कार्ड की फोटो डिसेंट और गुड लुकिंग क्लिक करवा सकते हैं।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 27, 2023 5:35 AM IST

टेक डेस्क : आधार कार्ड (Aadhar Card) पर अपनी ही फोटो देखकर मूड का कबाड़ा हो जाता है। आधार कार्ड की फोटो को लेकर सोशल मीडिया से रियल लाइफ तक खूब मजाक बना है। अक्सर लोग सोचते हैं कि क्या आधार कार्ड की फोटो चेंज नहीं करवाई जा सकती क्या? ऐसा भी तो हो सकता है कि फोटो डिसेंट और गुड लुकिंग आए। UIDAI कुछ ट्रिक्स बताती है, जिसे फॉलो कर आप अपने आधार कार्ड की फोटो अपडेट करवा सकते हैं। हालांकि, यह कोई गारंटी नहीं है कि अगली बार आपकी फोटो अच्छी ही आए। क्योंकि फोटो तो दूसरी बार भी आधार सेंटर में ही खिंचवानी होती है। आइए जानते हैं आधार कार्ड की फोटो अच्छी कैसे हो सकती है..

आधार कार्ड पर आएगी अच्छी फोटो, अपनाएं UIDAI की ट्रिक्स

  1. यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की वेबसाइट पर आधार कार्ड पर अच्छी फोटो खिंचाने की कुछ ट्रिक्स बताई गई है। वेबसाइट पर बताया गया है कि जब भी फोटो अपडेट करवाने जाएं तो सबसे पहले अपने बाल सही से बनाकर जाएं.
  2. जब भी आधार की फोटो अपडेट करवाने जाएं तो मेकअप लाइट रखें. ज्यादा मेकअप से फोटो बिगड़ने का चांस ज्यादा रहता है।
  3. कंफर्टेबल रह सकें, ऐसे ही कपड़े पहनकर जाना चाहिए. ज्याता डिजाइन वाले कपड़े नहीं पहनकर जाना चाहिए. कपड़े सिंपल हो तो बेहतर होगा।
  4. फोटो खिंचवाते समय हल्की सी स्माइल दें और अपना पॉश्चर ठीक रखें।
  5. UIDAI कहता है कि आप दो से तीन फोटो खिंचाकर जो ठीक लगे उसे आधार कार्ड के लिए चुन सकते हैं।

आधार कार्ड का फोटो इस तरह बदलें

इसे भी पढ़ें

Watch Video : उम्र के साथ कैसे बदलता है एक लड़की का चेहरा, देखें AI की क्रिएटिविटी

 

WhatsApp New Features : एक वॉट्सऐप अकाउंट 4 मोबाइल में कैसे चलेगा? स्टेप बाय स्टेप जानें

 

 

Share this article
click me!