BMW-मर्सिडीज से भी महंगी है ये TV, देखकर कहेंगे सिनेमा हाल भी फेल!

Published : Dec 26, 2024, 11:39 AM IST
TV

सार

LG ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट TV, 'LG Signature OLED T', लॉन्च किया है। इसकी कीमत ₹50 लाख से ज़्यादा है, जो BMW और Mercedes जैसी कारों की कीमत के बराबर है।

टेक डेस्क : हमारे घरों में लगी टीवी की कीमत 10, 20, 50 हजार या एक लाख तक हो सकती है। लेकिन अब मार्केट में एक ऐसी TV आ गई है, जिसकी कीमत BMW और मर्सिडीज की लो वैरिएंट वाली गाड़ियों से भी ज्यादा है। इस कॉम्पटेटिव माहौल में LG ने बेहद खास टीवी बना डाला है। यह दुन‍िया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी है। जिसकी कीमत चर्चा बनी हुई है। अभी ये टीवी सिर्फ अमेरिका में लॉन्च की गई है, जल्द ही बाकी बाजारों में भी आने की उम्मीद है।

बेहतर एआई परफॉर्मेंस वाली टीवी 

इस टीवी का नाम एलजी सिग्नेचर ओएलईडी टी (LG Signature OLED T) है। कंपनी ने CES 2024 में इस टीवी की झलक दिखा दिया था। इसे बेहतर बनाने के लिए वायरलेस वीडियो और ऑडियो ट्रांसमिशन तकनीक से कनेक्ट किया है। इस टीवी में नया अल्फा 11 AI प्रोसेसर है, जो पिछले वाले की तुलना में चार गुना बेहतर एआई परफॉर्मेंस, 70 परसेंट बेहतर ग्राफिक परफॉर्मेंस और 30 परसेंट तेज प्रोसेसिंग स्पीड देता है।

BMW और मर्सिडीज की कीमत में टीवी 

LG के सिग्नेचर ओएलईडी टी को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, अभी तक कंपनी की तरफ से इस पर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। इसकी कीमत 60,000 डॉलर यानी करीब 51,10,800 रुपए है। इस कीमत में BMW और मर्सिडीज की कारें आ जाती हैं। भारत में मर्सिडीज ए क्लास लिमजिनकी कीमत 46.05 लाख से लेकर 48.55 लाख रुपए तक है। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज 43.90 से लेकर 46.90 लाख रुपए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार 49.50-52.50 लाख रुपए में आती है।

LG के सिग्नेचर ओएलईडी टी की खूबियां 

एलजी सिग्नेचर ओएलईडी टी की स्क्रीन 77 इंच का 4K OLED है। यूजर ट्रांसपेरेंट और अपारदर्शी मोड में इसे चुन सकते हैं। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है,जो रेजोल्यूशन 4K अल्ट्रा एचडी तक है। इसमें डॉल्बी विजन और 4K एआई सुपर अपस्केलिंग फीचर भी मिलेगा। इसमें एलजी का अल्फा 11 प्रोसेसर यूज किया गया है। इसमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटो लो लेटेंसी मोड, T ऑब्जेक्ट, T बार, T होम और गेमर्स 4K 120Hz गेमप्ले जैसी जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

जीरे कनेक्ट वायरलेस टीवी 

एलजी के इस टीवी में जीरो कनेक्ट वाले फीचर्स भी हैं, जो हाईटेक वायरलेस तकनीक है। ये किसी भी जगह से OLED टीवी को 4K साउंड और इमेज ट्रांसमिट करते हैं। इसटीवी में जीरो कनेक्ट वाला ईथरनेट, वाईफाई 6E, USB 2.0, HDMI और ब्लूटूथ 5.1 भी हैं।

इसे भी पढ़ें 

OnePlus 13R: धांसू फीचर्स और दमदार बैटरी वाला फ़ोन 

नॉर्मल फ़ोन कॉल्स के लिए अलग रिचार्ज प्लान, मनमानी पर TRAI ने लगाई लगाम

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स