सावन-भादौं में भी घर पर नहीं गिरेगी बिजली, करना होगा बस एक छोटा सा काम

Published : Jul 05, 2023, 06:03 PM ISTUpdated : Jul 05, 2023, 07:12 PM IST
Sky Lightning

सार

बारिश के मौसम में आसमानी बिजली गिरने से मौत तक हो जाती है। इससे इंसान ही नहीं पशुओं और पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचता है। हर साल इसके नुकसान की कई खबरें आती हैं। कई बार घर पर बिजली गिरने से बड़े हादसे भी हो जाते हैं।

टेक डेस्क : भारत में बारिश वाला मौसम आ गया है। जगह-जगह जमकर बरसात हो रही है। गर्मी से राहत तो मिल गई है लेकिन कई बार मुसीबत आने का खतरा भी रहता है। बारिश में सबसे बड़ी मुसीबत आसमानी बिजली (Sky Lightning) गिरने की होती है। यह जानलेवा होता है। हर साल बिजली गिरने से कई मौत की खबरें भी आती हैं। इससे बचने के लिए घर और दफ्तरों में तड़ित चालक (Lightning Arrester) लगवाया जाता है। इससे आसामानी बिजली से होने वाले नुकसान से काफी हद तक बचाव हो जाता है। आइए जानते हैं इसे लगवाने का खर्च कितना आता है और यह किस तरह काम करता है...

लाइटनिंग रॉड किस तरह काम करता है

तड़ित चालक यानी लाइटनिंग रॉड कॉपर से बना होता है। एक ऐसा डिवाइस है जो आसमानी बिजली को सोख लेता है और एक कंडिक्टिव पाथ से उसे जमीन के अंदर पहुंचा देता है। इससे बिजली घर पर गिरने के बावजूद भी उसे नुकसान नहीं पहुंचा पाती और जमीन में जाकर खत्म हो जाती है।

लाइटनिंग रॉड कहां इंस्टॉल कराया जाता है

लाइटनिंग रॉड दो हिस्सों में आता है। इसका ऊपरी हिस्सा नुकीला बिल्कुल त्रिशूल की तरह होता है और नीचे का हिस्सा मोटा होता है। घर बनवाते समय इसे दीवारों में इंस्टॉल किया जाता है। इसके ऊपरी हिस्से को छत पर लगाया जाता है। यह बिल्डिंग से ऊंचाई पर होता है। वहीं, नीचे वाला हिस्सा तारों के जरिए अर्थिंग कर जमीन में गाड़ा जाता है। यह हमेशा नमी वाली जगह पर गाड़ा जाता है। अगर नमी नहीं है तो गढ्ढा कर इसे मिट्टी और केमिकल कमाउंड से भर दिया जाता है।

लाइटनिंग रॉड लगवाने का खर्च कितना आता है

अगर आप भी अपने घर पर लाइटनिंग रॉड लगवाना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिशियन से लगवा सकते हैं। हालांकि, घर बनने के समय इसे लगवाना ज्यादा बेहतर माना जाता है। इससे मकान इस तरह के खतरे से बच सकता है। लाइटनिंग रॉड लगवाने का खर्च सिर्फ 5-6 हजार रुपए ही आता है।

इसे भी पढ़ें

वाह ! क्या जुगाड़ लगाया है...डालडा के डिब्बे से बना डाला देसी कूलर, हिल गया बड़े-बड़े इंजीनियर्स का दिमाग

 

20 रुपए में 150KM दौड़ती है यह E-Cycle, कीमत सिर्फ 5000, हरियाणा के कॉन्स्टेबल का गजब का टैलेंट

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स