Meta Layoff : फेसबुक में जारी रहेगा छंटनी का दौर, मार्क जकरबर्ग ने दिए संकेत, जानें कितने कर्मचारियों की होगी छुट्टी

कंपनी ने पिछले साल ही 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जकरबर्ग ने मैनेजर्स की बड़ी टीम के खिलाफ हैं। जल्द ही कई और कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 31, 2023 5:17 AM IST / Updated: Jan 31 2023, 11:25 AM IST

टेक डेस्क : फेसबुक कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने फेसबुक से और ज्यादा कर्मचारियों को बाहर (Facebook layoff) किए जाने का संकेत दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में जकरबर्ग ने कंपनी के कुछ अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसी बैठक में उन्होंने छंटनी पर जोर दिया था। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने पिछले साल ही 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी कर दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जकरबर्ग ने कहा है कि उनके पास बड़ी मैनेजर्स की टीम है, जिसके वो खिलाफ हैं। वो नहीं चाहते हैं कि कंपनी में मैनेजर्स ही मैनेजर्स को रिपोर्ट करें। मेटा सीईओ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह ऐसा सिस्टम नहीं चाहते, जिसमें सिर्फ मैनेजमेंट ही रहे।

पहले भी मिल चुके हैं छंटनी के संकेत

मेटा में छंटनी की आशंका तब और बढ़ जाती है, जब पिछले महीने ही मेटा के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर क्रिस कॉक्स ने भी इसी तरह के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि कंपनी के संगठनात्मक ढांचे के संभावित सुधार कर सकती है। इस पर चर्चा भी हुई है। इसके बाद जकरबर्ग का यह बयान बताता है कि कंपनी जल्द ही कुछ और कर्मचारियों को बाहर करेगी। बता दें कि मीडिया से मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, जकरबर्ग ने ChatGPT जैसे एआई ऐप डेवलप करने पर भी चर्चा की है, जिससे कंपनी को कोडिंग में हेल्प मिलेगी।

पिछले साल 13 प्रतिशत कर्मचारी की कटौती

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पिछले साल 2022 में मेटा के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स को लाने के लिए BuzzFeed कंपनी को लाखों डॉलर दिए गए थे। यह डील करीब 10 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। BuzzFeed ही मेटा को क्रिएटर्स को कंटेंस प्रोड्यूस करने में हेल्प करता है। इसके साथ ही क्रिएटर्स को ट्रेनिंग भी यही देता है। आपको बता दें कि मेटा ने पिछले साल नवंबर में ही कंपनी से 13 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर कर दिया था। कंपनी के इतिहास में यह सबसे बड़ी छंटनी थी।

इसे भी पढ़ें

Tech Sector में एक और झटका ! Philips से 6,000 कर्मचारियों की होगी छुट्टी, 3 महीने में दूसरी बार छंटनी

 

Microsoft Layoffs 2023: माइक्रोसॉफ्ट में जाएगी 11 हजार जॉब, 15 दिन में जा चुकी है 24 हजार से ज्यादा नौकरी

 

Share this article
click me!