बिजनेस करने वालों को मालामाल बना देगा Instagram का यह फीचर ! जानें इतना क्या खास है

Published : Mar 22, 2023, 05:04 PM IST
Instagram Reels Visual Replies feature

सार

Meta अपने सभी प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन को ज्यादा प्रॉयरिटी दे रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल 2022 में पहली बार ऐसा हुआ था, जब मेटा का ऐड्स रेवन्यू घाटे में चला गया था। ऐसे में 2023 की शुरुआत से ही कंपनी अपना रेवेन्यू अलग-अलग तरीके से बढ़ा रही है।

टेक डेस्क : आजकल किसी प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म में से एक है। इंस्टाग्राम (Instagram) भी यूजर्स तक विज्ञापन पहुंचाने का एक बड़ा सोर्स है. यूजर बेस बड़ा होने के चलते कोई भी यूजर जो बिजनेस कर रहा है, वह अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को बड़े स्तर तक पहुंचा सकता है। इसी को देखते हुए Meta ने इंस्टाग्राम ऐप पर विज्ञापन (Ads) के ऑप्शन को एक्सपेंड करने की तैयारी में है। इंस्टाग्राम की तरफ से ऐलान किया गया है कि जल्द ही सर्च रिजल्ट में भी विज्ञापन डिस्प्ले किया जाएगा। इसकी मदद से यूजर्स के प्रोडक्ट्स और सर्विस की विजुअल्टी और भी ज्यादा बढ़ सकेगी। इस फीचर की मदद से बिजनेस करने वाले यूजर्स को जबरदस्त फायदा होगा।

क्या है Instagram का नया फीचर

Instagram ऐप की तरफ से अनाउंस किया गया है कि जल्द ही प्लेटफॉर्म के सर्च रिजल्ट में भी विज्ञापन डिस्प्ले होगा। उदाहरण से समझें तो मान लीजिए आप इंस्टाग्राम सर्च बार में जाकर 'makeup' या 'shoes' से जुड़े कीवर्ड डालकर सर्च करते हैं. इसके बाद आपको रिजल्ट में इन प्रोडक्ट्स के विज्ञापन देखने को मिलने लगेंगे। इससे पहले इंस्टाग्राम Ads में Feeds और Stories दिखती थी। अब यूजर किसी सर्विस और प्रोडक्ट्स को सर्च करके भी विज्ञापन आसानी से देख सकेंगे। आने वाले कुछ ही समय में सर्च रिजल्ट में हर यूजर विज्ञापन देख पाएगा।

बिजनेस करने वालों को मालामाल बनाएगा यह फीचर

इसके साथ ही इंस्टाग्राम ने कुछ ब्रांड्स के साथ मिलकर नए फॉर्मेट में 'Reminder Ads' का ट्रायल भी पूरा किया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को सीधे तौर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रमोट कर सकेंगे। इस फीचर की हेल्प से बिजनेस करने वाला यूजर अन्य यूजर्स को अपने अपकमिंग इवेंट्स और लॉन्चिंग के बारें में नोटिफाइ कर पाएंगे। अगर दूसरे यूजर ने उस रिमाइंडर को ऑप्ट किया तो इंस्टाग्राम इवेंट से एक दिन पहले करीब 15 मिनट पहले और लॉन्चिंग के समय की जानकारी उसे रिमाइंड कराता रहेगा।

इसे भी पढ़ें

Instagram के इस फीचर की हेल्प से बची 20 साल के लड़के की जान, फांसी लगाने जा रहा था, तभी पहुंची पुलिस

 

फोन के 5G होने से ही नहीं चलेगा काम, खरीदने जाएं तो इन 6 Points भी नजर डाल लें, वरना डूब सकते हैं पैसे

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स