Elon Musk से फाइट के लिए तैयार हुए Mark Zuckerberg, कहा- चैलेंज एक्सेप्ट है...

मार्क जुकरबर्ग ट्विटर का कंपीटिटर लाने जा रहे हैं। इसका करीब-करीब काम भी पूरा हो चुका है। इसी को लेकर मस्क ने उन्हें ऑनलाइन केज फाइट का चैलेंज दिया और अब यह स्वीकार भी हो गया है।

टेक डेस्क : दुनिया की दो बड़ी हस्तियों की फाइट के लिए आप भी खुद को तैयार कर लीजिए, क्योंकि Meta सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg)दुनिया के सबसे अमीर आदमी और Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। पूरा माजरा समझ नहीं आया तो चलिए आपको बता देते हैं। दरअसल, एलन मस्क मार्क जुकरबर्ग से केज मैच (Elon Musk and Mark Zuckerberg Cage Fight) चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने जुकरबर्ग को चैलेंज दिया था। जिसे मेटा सीईओ ने एक्सेप्ट कर लिया है। मतलब मार्क जुकरबर्क इस फाइट के लिए तैयार हैं। पिछले दिनों ही इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने मस्क से जगह और समय बताने को कहा। इसका जवाब भी ट्विटर के मालिक की तरफ से आ गया है।

क्यों मार्क जुकरबर्ग से फाइट करना चाहते हैं एलन मस्क

Latest Videos

इस पूरे मामले का कनेक्शन मेटा के ट्विटर जैसे ऐप लाने से है। दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ट्विटर का कंपीटिटर लाने जा रहे हैं। इसका करीब-करीब काम भी पूरा हो चुका है। इसी को लेकर मस्क ने उन्हें ऑनलाइन केज फाइट का चैलेंज दिया और अब यह स्वीकार भी हो गया है। मस्क ने अपने एक ट्वीट में लिखा-'Zuck my 👅' है।

 

 

 

फाइटिंग चैंपियन हैं मार्क जुकरबर्ग

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मार्क जुकरबर्ग को स्पोर्ट्स बेहद पसंद है। वह अक्सर खेलकूद में इनवॉल्व रहते हैं। फाइटिंग का एक्सपीरिएंस भी उन्हें काफी है। फाइटिंग में उनके हाथ भी तगड़े हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सितंबर, 2021 में UFC यानी अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में अपने डेब्यू से पहले ही उन्होंने अपने ट्रेनिंग पार्टनर खाई वू जिसे जिसे द शैडो कहते थे, उनसे फाइट की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया था। पिछले साल मई 2022 में ही उन्होंने जिउ-जित्सु टूर्नामेंट में मेडल जीता था। इस टूर्नामेंट के जीआई और नो जीउ-जित्सु दोनों में व्हाइट बेल्ट मास्टर 2 लाइटवेट डिवीजन में जुकरबर्ग ने फाइट की थी।

 

 

 

जुकरबर्ग के सामने कहां खड़े हैं मस्क

अब बात अगर एलन मस्क की हो तो एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया था कि बचपन में उन्हें क्योकुशिन कराटे, तायक्वोंडो, जूडो और ब्राजीलियाई जिउ जित्सु सिखाया जाता था। उन्हें दांव-पेंच पूरी तरह से पता है। मतलब अगर मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क की सच में केज फाइट हो तो यह देखने ही लायक होगा।

इसे भी पढ़ें

अगर नहीं मानी बात तो Twitter पर लगाना पड़ जाएगा ताला, कोई दूसरा रास्ता नहीं - एलन मस्क

 

PM मोदी से मिलकर फैन हो गए एलन मस्क: कर दिया सबसे बड़ा ऐलान, बताया- इंडिया में कब आएगी TESLA

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में अमृत स्नान: साधु-संतों के हैरतंगेज कारनामे, आप भी दबा लेंगे दांतों तले उंगलियां
महाकुंभ 2025: भारतीय संस्कृति, अद्भुत मेहमान नवाजी के मुरीद हो गए विदेशी
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की ग्रैंड एंट्री, किया अमृत स्नान-हाथ उठाकर भक्तों को दिया आशीर्वाद
महाकुंभ 2025: विदेशियों में भी फेमस हैं 'योगी बाबा' #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 LIVE | प्रयागराज में मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान की भव्यता का जश्न | Part 2 |