Motorola razr 40 Series : लॉन्च हो गया दुनिया का सबसे पतला फ्लिप फोन, जानें 5 यूनिक खूबियां

Published : Jul 03, 2023, 10:12 AM ISTUpdated : Jul 04, 2023, 10:29 AM IST
Motorola Razr 40 Ultra

सार

दुनिया का सबसे स्लिम और बड़ी कवर डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन कई खूबियों से लैस है। Motorola razr 40 Serie का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। इसके तरह मोटोरोला दो नए स्मार्टफोन लेकर आई है। दोनों की अपनी-अपनी खासियत हैं।

टेक डेस्क : दुनिया के सबसे स्लिम फोन का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। मोटोरोला के दो नए और जबरदस्त स्मार्टफोन की झलक शाम 5 बजे दिख जाएगी। Motorola Razr 40 Series सोमवार को लॉन्च होने जा रहा है। इसके तहत लॉन्च होने वाला पहला फोन Motorola Razr 40 और दूसरा फोन 40 Ultra है। अगर आपको भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार है तो आइए जानते हैं इसकी 10 यूनिक खूबियां...

Motorola Razr 40 : स्पेक्स

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 1 SoC,8GB रैम, 256GB स्टोरेज,6.9 इंच की इनर FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 1.9 इंच AMOLED डिस्प्ले कस्टमर्स को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी मिल रहा है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिल रहा है।

Motorola Razr 40 Ultra : फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 3.6 इंच की OLED कवर डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144hz के साथ और 6.9 इंच की इनर FHD+ AMOLED डिस्प्ले 165hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। इसके अलावा फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट लगा है। इसकी बैटरी 3,800 एमएएच की है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Motorola Razr 40 Ultra : कैमरा

इस स्मार्टफोन में कंपनी ड्यूल कैमरा सेटअप दे रही है। इसका मेन कैमरा 12MP का है। 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर फोन में मिलेगा। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 32MP का कैमरा दे रही है।

Motorola Razr 40 Series : कीमत

Motorola razr 40 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपको 59,999 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल जाएगा। वहीं, Motorola Razr 40 Ultra की कीमत 80,000 रुपए तक हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने अल्ट्रा के दाम नहीं बताए हैं।

Motorola Razr 40 Series : कलर ऑप्शन

अब कलर ऑप्शन की बात करें तो मोटोरोला का बेस मॉडल एज्योर ग्रे, चेरी पाउडर और ब्राइट मून व्हाइट कलर में मिल रहा है। वहीं, मोटोरोला Razr 40 अल्ट्रा को आप फेंग्या ब्लैक, आइस क्रिस्टल ब्लू और मैजेंटा ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

iPhone 14 Pro खरीदना है तो थोड़ा रुकिए ! इस खबर को पढ़कर खुद ही बदल लेंगे प्लान

 

Nothing Phone 1 vs Nothing Phone 2 : पांच पॉइंट्स में जानें कौन सा फोन है बेस्ट, देखें फुल कंपैरिजन

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच