भारत में खुल गया एपल का पहला स्टोर, मुंबई में Welcome करते दिखे टिम कुक, लोगों के साथ ली सेल्फी

मुंबई में एपल का पहला स्टोर खुलते ही अब 25 देशों में कंपनी के कुल 551 स्टोर हो गए हैं। भारत में दूसरा एपल स्टोर 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में खुलेगा। इसके बाद यह संख्या बढ़कर 552 पहुंच जाएगी।

टेक डेस्क : भारत में एपल का पहला स्टोर (Apple Store in India) ओपन हो गया है। मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में बने इस स्टोर का दरवाजा मंगलवार को CEO टिम कुक (Tim Cook) ने खोला। सुबह 11 बजे उन्होंने जैसे ही पहले फ्लैगशिप रिटेल स्टोर की ओपनिंग की, लोग खुश हो गए। टिम कुक भी लोगों के साथ सेल्फी लेते और मस्ती के मूड में दिखाई दिए। मुंबई में एपल का पहला स्टोर खुलते ही अब 25 देशों में कंपनी के कुल 551 स्टोर हो गए हैं। भारत में दूसरा एपल स्टोर 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में खुलेगा। इसके बाद यह संख्या बढ़कर 552 पहुंच जाएगी।

भारत का पहला एपल स्टोर BKC

Latest Videos

मुंबई आउटलेट को कंपनी ने एपल BKC नाम दिया है। जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में स्थित इस स्टोर की दूरी मुंबई सेंट्रल से करीब 14 किलोमीटर है। इस स्टोर का डिजाइन काफी यूनिक और अट्रैक्टिव है। डिजाइन को शहर की आइकॉनिक काली-पीली टैक्सियों से इंस्पायर होकर बनाया गया है। इस स्टोर का एक महीने का किराया 42 लाख रुपए है। हर तीन महीने में किराया कंपनी पे करेगी।

कितना खास है एपल BKC

1. एपल BKC सुपर लार्ज स्टोर है। ऑफिशियल स्टोर काफी बड़ा है। ज्यादा भीड़ होने पर प्रोडक्ट को देखने में इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

2. भारत में खुले पहले एपल स्टोर का डिजाइन काफी यूनिक है। शहर की काली-पीली टैक्सियों से इसे लिया गया है। बता दें कि न्यूयॉर्क का एपल स्टोर क्यूब शेप का है।

3. मुंबई एपल बीकेसी में अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीद रहे हैं तो आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। एपल स्टोर के एम्प्लॉइज बिलिंग के लिए मोबाइल पेमेंट टर्मिनल अपने साथ रखते हैं।

4. आप इस स्टोर से मैकबुक या आईमैक जैसे प्रोडक्ट को अपनी पसंद से कॉन्फिगर भी करवा सकते हैं।

5. एपल के ये स्टोर बेहतर एक्सचेंज वैल्यू के लिए दुनियाभर में फेमस हैं। यहां ट्रेड इन वैल्यू अमेजन फ्लिकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म से ज्यादा मिल जाती हैं।

इसे भी पढ़ें

माधुरी दीक्षित संग वड़ा पाव खाते दिखे Apple के सीईओ, तारीफ में टिम कुक ने कही ये बात

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh