Apple नहीं ये है दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी, देखें टॉप-5 की लिस्ट

टेक डेस्क : रिसर्च फर्म काउंटर पॉइंट की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में गिरावट जारी है। 2023 दूसरी तिमाही  तक स्मार्टफोन की सेल में 8% की कमी आई है। इसी दौरान प्रीमियम Smartphones की डिमांड बढ़ी है। देखें टॉप 5 कंपनी की लिस्ट...

 

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 20, 2023 2:58 PM IST

15
Samsung

ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग नंबर वन कंपनी है। गैलेक्सी A सीरीज की बदौलत कंपनी की ग्लोबल मार्केट में 22 प्रतिशत की बड़ी हिस्सेदारी इसी की है। इस फोन की दीवानगी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। सैमसंग धीरे-धीरे मार्केट में अपनी स्थिति और मजबूत करने की कोशिश में जुटी है।

25
Apple

ग्लोबल मार्केट में ऐपल 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरी स्मार्टफोन कंपनी है। हालांकि, भारत में जिस तरह पिछले साल आईफोन में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों की चिंता बढ़ गई है। ऐपल भारतीय मार्केट पर लगातार फोकस बनाए हुए है।

35
Xiaomi

सबसे बड़ी तीसरी कंपनी Xiaomi है। हालांकि, शाओमी को भारतीय और चाइनीज मार्केट में स्ट्रगल करना पड़ रहा है। अपना मार्केट बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार नए-नए स्मार्टफोन लगातार मार्केट में लॉन्च कर रही है। नए देशों में भी बिजनेस का विस्तार हो रहा है। कंपनी अपनी रैंक सुधारने में जुटी है।

45
Oppo

ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट का चौथा सबसे बड़ा प्लेयर ओप्पो है। इंडिया और चीन के मार्केट में लगातार ग्रोथ कंपनी कर रही है। यूरोप और पश्चिम के देशों में कंपनी की सेल में गिरावट हुई है। कंपनी इसे बढ़ाने पर फोकस कर रही है।

55
Vivo

पांचवी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी वीवो है। 2022 की दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन दमदार रहा था। सैमसंग और ओप्पो के स्मार्टफोन को कंपनी के फोन लगातार कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हालांकि, चीन के मार्केट में वीवो को नुकसान उठाना पड़ा है।

इसे भी पढ़ें

Realme C53 Price : पहली बार किसी सस्ते फोन में 108MP कैमरा, जानें अन्य खूबियां

Realme के धांसू स्मार्टफोन और टैबलेट ने ली धमाकेदार एंट्री, जानें खूबियां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos