मार्क जुकरबर्ग से स्टीव जॉब्स तक...कमाई के लिए पढ़ाई छोड़ चुके हैं ये टेक दिग्गज

टेक डेस्क : आज आपको दुनिया के उन टेक दिग्गजों के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें किसी न किसी वजह से कॉलेज छोड़ना पड़ा था। पढ़ाई में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन आज दुनिया के सबसे अमीरों में उनका नाम है। देखें लिस्ट…

 

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 15, 2023 6:46 AM IST
15
कॉलेज ड्रॉप आउट हैं ये टेक दिग्गज

अपने बिजनेस और कमाई को आगे बढ़ाने के लिए फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्क, ऐपल के स्टीव जॉब्स, ट्विटर के जैक डॉर्सी और माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स ने पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दी थी और आज दुनियाभर में उनके आइडियाज का सिक्का चलता है।

25
मार्क जुकरबर्ग की पढ़ाई-लिखाई

फेसबुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) इन दिनों थ्रेड्स ऐप को लेकर काफी चर्चा में हैं। जुकरबर्ग ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी। जुकबरबर्ग हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से सेकेंड ईयर में थे, लेकिन 2005 में फेसबुक बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और आज उनके पास अरबों की संपत्ति है।

35
पैसा खत्म, इसलिए स्टीव जॉब्स ने छोड़ी पढ़ाई

Apple को-फाउंडर दिवंगत स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) को भी अपना कॉलेज ड्रॉप आउट करना पड़ा था। इंजीनियरिंग और कंप्यूटर से लगाव रखने वाले जॉब्स पोर्टलैंड के रीड कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन पहले ही सेमेस्टर में उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। इसके बाद वे वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी में काम करने लगे। एक बार उन्होंने बताया था कि पैसे खत्म होने की वजह से उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ता था।

45
एक नहीं दो बार कॉलेज छोड़ चुके हैं जैक डॉर्सी

ट्विटर और स्क्वायर को-फाउंडर जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) एक नहीं दो बार कॉलेज ड्रॉप आउट कर चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, डॉर्सी न्यूयॉर्क में जॉब के लिए मिसौरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी छोड़ दिया था। इसके बाद ग्रेजुएशन करते हुए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी भी छोड़ दिया था।

55
बिल गेट्स कितने पढ़े-लिखे

इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) का नाम भी है। हार्वर्ड में सेंकड ईयर की पढ़ाई कर रहे थे लेकिन उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ा था। बिल गेट्स दो-दो बार कॉलेज ड्रॉप आउट हैं। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा फोकस अपनी कंपनी पर किया औऱ 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की नींव रख दी।

इसे भी पढ़ें

Birthday special : नीम करोली बाबा और स्टीव जॉब्स के बीच है गहरा कनेक्शन, Apple फाउंडर को इंडिया खींच लाई थी बाबा की इंस्पिरेशन !

Chandrayaan 3: जानें कौन हैं रितु कारिधाल जिन्हें मिली चांद पर चंद्रयान उतारने की जिम्मेदारी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos