LinkedIn की राह पर Twitter...स्टूडेंट्स-प्रोफेशनल के लिए ला रहा खास फीचर, जानिए एलन मस्क का प्लान

ट्विटर पर आ रहे अपकमिंग फीचर का यूज कर कोई भी जॉब पोस्ट नहीं कर पाएगा। इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन ही कर पाएंगे। अगर ट्विटर पर इस तरह का फीचर आता है तो लिंक्डइन को कड़ी और सीधी टक्कर मिल सकती है।

टेक डेस्क : एलन मस्क का Twitter अब LinkedIn की राह पर निकल पड़ा है। अब तक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सिर्फ अपने विचार ही शेयर किए जाते थे लेकिन अब जल्द ही ट्विटर जॉब पोस्ट फीचर (Twitter Job Posting Feature) ला रही है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह काफी जबरदस्त हो सकता है। बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) के हाथ में ट्विटर आने के बाद से ही नए-नए फीचर्स और बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब खबर है कि मस्क का यह प्लेटफॉर्म Job Listing फीचर लेकर आ रहा है।

Twitter का जॉब वाला फीचर क्या है

Latest Videos

वेब डेवलपर और ऐप रिसर्चर Nima Owji ने एक ट्वीट कर बताया है कि ट्विटर एक नए फीचर पर काम कर रहा है। जल्द ही यह फीचर प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया जाएगा। इस फीचर की मदद से वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन यहां आसानी से जॉब पोस्ट कर सकेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में कुछ स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। जॉब पोस्ट करने की सोच रही कंपनियों को Start Adding Jobs ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमं जॉब पोस्ट करने के लिए यूआरएल, जॉब लोकेशन, जॉब टाइटल और सैलरी की डिटेल्स देनी होगी।

 

 

क्या ट्विटर पर कोई भी जॉब पोस्ट कर सकता है

ऐसा बिल्कुल नहीं है। ट्विटर पर इस फीचर के आने के बाद कोई भी ट्विटर पर जॉब पोस्ट नहीं कर पाएगा। इस फीचर का यूज सिर्फ वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन ही कर पाएंगे। अगर ट्विटर पर इस तरह का फीचर आता है तो लिंक्डइन को कड़ी और सीधी टक्कर मिल सकती है।

ट्विटर जॉब पोस्ट फीचर का फायदा किसे मिलेगा

जॉब पोस्ट फीचर का सबसे ज्यादा फायदा उन्हें मिलेगा, जो नौकरी की तलाश करते हैं। इसकी मदद से उन्हें जॉब की जानकारी मिल जाएगी और वे अपना आवेदन कर सकेंगे। ट्विटर का यह फीचर Linkedin के जॉब पोस्टिंगग फीचर की तरह ही होगा। हालांकि, अभी सिर्फ कुछ लीक में ही इस फीचर की जानकारी मिल रही है। कंपनी की तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें

6 सिंपल स्टेप में वेरिफाई करें Linkedin प्रोफाइल, इस तरह जोड़े Aaadhar

 

TikTok से लेकर Twitter तक...5 Apps की नकल कर चुके हैं Mark Zuckerberg ! एलन मस्क ने बताया कॉपी कैट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025