6 सिंपल स्टेप में वेरिफाई करें Linkedin प्रोफाइल, इस तरह जोड़े Aaadhar

लिंक्डइन आईडी वेरिफिकेशन का पूरा काम हाइपर वर्ज ही संभाल रही है। यह एक थर्ड पार्टी आईडी वेरीफिकेशन सर्विस कंपनी है। यह सरकार के डिजिटल वॉलेट या डिजीलॉकर से आधार से लिंक्डइन आईडी वेरीफाई करने का काम करती है।

टेक डेस्क : प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) भी अब फेसबुक और ट्विटर की राह चल पड़ी है। इंडियन यूजर्स के लिए लिंक्डइन ने आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर लॉन्च कर दिया है। आधार और फोन नंबर से अब आप भी अपनी आईडी वेरीफाई कर सकते हैं। बता दें कि भारत में लिंक्डइन के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। यहां लिंक्डइन आईडी वेरिफिकेशन का पूरा काम हाइपर वर्ज ही संभाल रही है। यह एक थर्ड पार्टी आईडी वेरीफिकेशन सर्विस कंपनी है। यह सरकार के डिजिटल वॉलेट या डिजीलॉकर से आधार से लिंक्डइन आईडी वेरीफाई करने का काम करती है।

क्या LinkedIn वेरीफिकेशन का कोई चार्ज भी है

Latest Videos

LinkedIn आईडी वेरीफाई होने के बाद प्रोफाइल पर दिखेगा। यह वेरीफिकेशन पूरी तरह फ्री है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि लिंकडइन प्रोफाइल वेरिफाई होने से यूजर्स के लिए नए-नए अवसर खुल सकते हैं। इसका फायदा बड़ी संख्या में लिंक्डइन यूजर्स को मिलेगा।

LinkedIn वेरीफिकेशन से क्या फायदा होगा

लिंक्डइन वेरिफिकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे यूजर्स खुद को सेफ महसूस करेंगे। लिंक्डइन पर जब आपका अकाउंट वेरिफाइड होगा तो प्रोफेशनल अवसरों की तलाश काफी आसान हो जाएगी। कंपनी का भी कहना है कि वह अपने यूजर को ज्यादा से ज्यादा अवसर देना चाहती है ताकि उन्हें करियर में ढेरों ऑप्शन आसानी से उपलब्ध हो सके।

6 स्टेप में वेरिफाई करें LinkedIn प्रोफाइल

  1. लिंक्डइन प्रोफाइल पर 'About This Profile' सेक्शन में जाएं.
  2. वेरिफिकेशन प्रॉसेस स्टार्ट करने के लिए 'Verify With Aaadhar' पर क्लिक करें.
  3. अब डिजिलॉकर स्क्रीन पर अपना आधार नंबर दर्ज कर दें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीटी मिलेगा.
  4. डिजिलॉकर का यूज कर हाइपरवर्ज से क्विक वेरिफिकेशन करें. डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है तो इसके लिए साइन अप करें.
  5. अब लाइवनेस चेक पूरा करने के बाद आधार फोटो से मैच के लिए एक सेल्फी लें.
  6. लिंक्डइन प्रोफाइल में वेरिफिकेशन ऐड करने के लिए 'Share With linkedin' पर Yes क्लिक करें.

इसे भी पढ़ें

TikTok से लेकर Twitter तक...5 Apps की नकल कर चुके हैं Mark Zuckerberg ! एलन मस्क ने बताया कॉपी कैट

 

Microsoft AI Bing : अब आपकी आवाज पर रिस्पॉन्स करेगा माइक्रोसॉफ्ट बिंग, जानें कितना खास है लेटेस्ट वॉयस फीचर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts