लिंक्डइन आईडी वेरिफिकेशन का पूरा काम हाइपर वर्ज ही संभाल रही है। यह एक थर्ड पार्टी आईडी वेरीफिकेशन सर्विस कंपनी है। यह सरकार के डिजिटल वॉलेट या डिजीलॉकर से आधार से लिंक्डइन आईडी वेरीफाई करने का काम करती है।
टेक डेस्क : प्रोफेशनल सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) भी अब फेसबुक और ट्विटर की राह चल पड़ी है। इंडियन यूजर्स के लिए लिंक्डइन ने आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर लॉन्च कर दिया है। आधार और फोन नंबर से अब आप भी अपनी आईडी वेरीफाई कर सकते हैं। बता दें कि भारत में लिंक्डइन के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। यहां लिंक्डइन आईडी वेरिफिकेशन का पूरा काम हाइपर वर्ज ही संभाल रही है। यह एक थर्ड पार्टी आईडी वेरीफिकेशन सर्विस कंपनी है। यह सरकार के डिजिटल वॉलेट या डिजीलॉकर से आधार से लिंक्डइन आईडी वेरीफाई करने का काम करती है।
क्या LinkedIn वेरीफिकेशन का कोई चार्ज भी है
LinkedIn आईडी वेरीफाई होने के बाद प्रोफाइल पर दिखेगा। यह वेरीफिकेशन पूरी तरह फ्री है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि लिंकडइन प्रोफाइल वेरिफाई होने से यूजर्स के लिए नए-नए अवसर खुल सकते हैं। इसका फायदा बड़ी संख्या में लिंक्डइन यूजर्स को मिलेगा।
LinkedIn वेरीफिकेशन से क्या फायदा होगा
लिंक्डइन वेरिफिकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे यूजर्स खुद को सेफ महसूस करेंगे। लिंक्डइन पर जब आपका अकाउंट वेरिफाइड होगा तो प्रोफेशनल अवसरों की तलाश काफी आसान हो जाएगी। कंपनी का भी कहना है कि वह अपने यूजर को ज्यादा से ज्यादा अवसर देना चाहती है ताकि उन्हें करियर में ढेरों ऑप्शन आसानी से उपलब्ध हो सके।
6 स्टेप में वेरिफाई करें LinkedIn प्रोफाइल
इसे भी पढ़ें
TikTok से लेकर Twitter तक...5 Apps की नकल कर चुके हैं Mark Zuckerberg ! एलन मस्क ने बताया कॉपी कैट