सार

अभी बिंग में अंग्रेजी, जापानी, फ्रेंच, जर्मन और मंदारिन का सपोर्ट मिल रहा है। जल्द ही इसमें कई और भाषाएं जोड़ी जाएंगी। बिंग से यूजर्स कई लैंग्वेज में सवाल पूछ सकते हैं और उसका रिप्साई भी यह एआई उसी अंदाज में करेगा।

टेक डेस्क : माइक्रोसॉफ्ट का एआई बिंग (Microsoft AI Bing) चैटबॉट अब और भी अपग्रेड हो गया है। कंपनी ने लेटेस्ट 'वॉयस चैट' ( Microsoft Bing Voice Chat) फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के आने से यूजर्स बोलकर बड़ी चैट कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस फीचर का फायदा सिर्फ डेस्कटॉप यूजर्स ही उठा सकते हैं। इस फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को बिंग चैट बॉक्स में जाना होगा। जहां माइक्रोफोन आइकन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर वे इस चैटबॉट से आसानी से बात कर सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट बिंग का वॉयस चैट फीचर

माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अभी बिंग में अंग्रेजी, जापानी, फ्रेंच, जर्मन और मंदारिन का सपोर्ट मिल रहा है। जल्द ही इसमें कई और भाषाएं जोड़ी जाएंगी। बिंग से आप कई लैंग्वेज में सवाल पूछ सकते हैं और उतना ही बेहतर जवाब पा सकते हैं। कंपनी की तरफ से यह भी कहा गया कि बिंग चैट टेक्स्ट टू स्पीच रिप्लाई का भी सपोर्ट करता है। यह आपके सवालों का अपनी आवाज में जवाब देता है। फिलहाल पांच भाषाओं को सपोर्ट कर रहा है, जो बाद में और भी ज्यादा क्षमता के साथ आएगा।

माइक्रोसॉफ्ट बिंग चैट लिमिट

कंपनी की तरफ से बताया गया कि बिंग चैट की टर्न लिमिट को भी बढ़ा दिया गया है। अब यह 30 चैट प्रति सेशन और 300 चैट प्रति दिन के हिसाब से बढ़ाया गया है। सर्च एंड एआई के माइक्रोसॉफ्ट सीवीपी जोर्डी रिबास की तरफ से ट्वीट कर इसके बारें में बताया गया है। इस ट्वीट में लिखा गया है कि, 'हमने बिंग चैट टर्न लिमिट को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। यूजरस् के लिए यह खुशखबरी है।' बता दें कि कुछ महीने में कंपनी बिंग को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए चैटबॉट की लिमिट को बढ़ाया है। जिससे यूजर्स का एक्सपीरिएंस और भी ज्यादा बेहतर और खास हो सके। जल्द ही कंपनी बिंग में और कई नए अपडेट्स दे सकती है।

इसे भी पढ़ें

अरे छोड़िए महंगा Apple Vision Pro...भारत में ही मिल रहा सबसे सस्ता VR ग्लास, कीमत सिर्फ 1200 रुपए

 

Fire Boltt की एडवांस फीचर्स वाली Smartwatch...क्लासिक डिजाइन में कहर ढा रही, 7 दिन चलेगी बैटरी!