OnePlus Nord 3 : लॉन्च से पहले ही लीक हुई वनप्लस के धांसू फोन की डिटेल्स, ट्रिपल कैमरा सेटअप और बहुत कुछ खास

OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन Oneplus Nord 2 का सक्सेसर बताया जा रहा है। इंटरनेट पर इसकी डिटेल्स लीक हो गई है। इस डिटेल्स के मुताबिक, कंपनी आने वाले डेढ़ से दो महीने में फोन को लॉन्च कर सकती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 14, 2023 9:53 AM IST / Updated: Apr 14 2023, 03:28 PM IST

टेक डेस्क : वनप्लस ने हाल ही में अपना शानदार स्मार्टफोन Nord CE 3 Lite 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। अब कंपनी एक और धांसू फोन Nord 3 लाने वलाी है. यह Oneplus Nord 2 का सक्सेसर बताया जा रहा है। हालांकि, लॉन्च होने से पहले ही इस फोन की डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस फोन की लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक, OnePlus Nord 3 स्माटफोन करीब 2 महीने में ही लॉन्च हो सकता है। आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास रहने वाला है...

OnePlus Nord 3 की कीमत

इंटरनेट पर जो डिटेल्स लीक हो रही है, उसके मुताबिक, OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन आपके लिए 30,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक आ सकता है। यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। इसके बाकी के फीचर्स काफी शानदार हैं।

OnePlus Nord 3 में क्या कुछ खास होगा

इस मोबाइल फोन की खूबियों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord 3 में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। यह 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला होगा। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा होगा। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी दे सकती है।

OnePlus Nord 3 की बैटरी

इस फोन की बैटरी 5000 एमएएच की हो सकती है। जो कि 80 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है।

OnePlus Nord सीरीज

वनप्लस के नॉर्ड सीरीज की बात करें तो 2020 में कंपनी पहली बार Nord स्मार्टफोन लेकर आई थी। तब उस फोन की कीमत 24,999 रुपएरखी गई थी। इसके बाद कंपनी ने OnePlus Nord 2 5G लॉन्च किया और उस फोन की कीमत 27,999 रुपए रखी गई। पिछले साल OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन आया और इसकी प्राइस 28,999 रुपए थी। इसी को देखते हुए नए फोन की कीमत 30,000 के आसपास होने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस फोन की कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें

Asus ROG Phone 7 Launch : 6000 mAh की बैटरी, धांसू कैमरा, जानें गेमिंग फोन के पूरे फीचर्स

 

OnePlus Nord CE 3 Lite Sale Price: 5G की रफ्तार, फीचर्स दमदार..बड़ी छूट पर खरीदें वनप्लस का नया फोन

 

 

 

Share this article
click me!