ध्यान दें ! Flipkart, Amazon से खरीदते हैं मोबाइल फोन तो 5 बातें नोट कर लें, वरना पछताना पड़ सकता है

Published : May 10, 2023, 06:41 PM IST
5G Smartphones

सार

अगर आप ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। इससे आपके पास अच्छी और क्वालिटी वाला प्रोडक्ट पहुंचेगा। कई बार आपकी थोड़ी सी लापरवाही बाद में पछताने पर मजबूर कर सकता है।

टेक डेस्क : आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड बढ़ गया है। Flipkart और Amazon जैसी कमर्शियल साइट्स पर आए दिन स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर आते हैं। कस्टमर्स को सस्ते से सस्ता फोन आसानी से मिल जाता है। घर तक इसकी डिलीवरी हो जाती है। अगर आप भी अमेजन या फ्लिपकार्ट से फोन खरीद रहे हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। नहीं तो मोबाइल हाथ में आने के बाद पछताना भी पड़ सकता है।

ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदते समय 5 बातों का रखें ध्यान

  1. जब भी किसी मोबाइल को फ्लिपकार्ट या अमेजन से खरीदने का प्लान बनाए तो सबसे पहले उसके बारे में अच्छी तरह रिसर्च कर लें। उस स्मार्टफोन का रिव्यू पढ़ें, अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर उसकी कीमतें देखें। उस फोन की खूबियों, फीचर्स और स्पेशिफिकेशंस को चेक करें।
  2. अगर आप अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीदारी कर रहे हैं तो उस विक्रेता की रेटिंग और रिव्यू को अच्छी तरह से चेक करें। हाई रेटिंग और पॉजिटिव रिव्यू वाले सेलर से ही प्रोडक्ट को खरीदें ताकि प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी और अच्छी कस्टमर सर्विस का आपके पास पहुंचे।
  3. ऑनलाइन मोबाइल फोन खरीदते समय अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर उसकी कीमत चेक करें। क्योंकि कई बार दोनों वेबसाइट पर एक ही फोन की अलग-अलग प्राइस हो सकती है। अच्छी कीमत के लिए आप दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स या दुकानों पर भी इसकी कीमत का पता लगा सकते हैं।
  4. जब भी फोन खरीदने की सोचें तो अमेजन और फ्लिपकार्ट की डील और ऑफर का इंतजार करें। समय-समय पर दोनों प्लेटफॉर्म पर तगड़ी छूट मिलती है। यहां आप कैशबैक, बैंक ऑफर और कई तरह की छूट पा सकते हैं।
  5. ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने से पहले सेविंग के लिए फ्री शिपिंग या वारंटी जैसे एक्स्ट्रा बेनिफ्ट्स को भी ध्यान में रखें। फोन खरीदने से पहले उसकी रिटर्न पॉलिसी की जांच और नियम शर्तों को अच्छी तरह समझ लें।

इसे भी पढ़ें

स्पैम कॉल से हैं परेशान तो खुश हो जाइए...Truecaller ला रहा शानदार सॉल्यूशन, दूर होगी आपकी टेंशन !

 

गर्दा उड़ाने आ रहा Nothing Phone 2...धांसू हैं फीचर्स, देख लीजिए फर्स्ट लुक

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स