Zomato, Swiggy से कितना अलग है फूड डिलीवरी ऐप Waayu, 5 पॉइंट्स में समझें

रिपोर्ट के मुताबिक, WAAYU रेस्तरां से किसी तरह का कोई कमीशन फीस नहीं लेगा। यही कारण है कि रेस्तरां कस्टमर्स को अच्छा और बेहतर दाम पर फूड ऑफर कर पाएंगे। इस प्लेटफार्म का उद्देश्य कस्टमर्स तक सस्ता, अच्छा और क्वालिटी वाला खाना पहुंचाना है।

टेक डेस्क : अब तक Zomato, Swiggy पर फूड डिलीवरी करने वालों के लिए अब एक और ऑप्शन आ गया है। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने नई फूड डिलीवरी ऐप वायु (Waayu) को लॉन्च कर दिया है। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे आप जोमैटो और स्विगी की तुलना में सस्ता खाना मंगवा सकते हैं। इस ऐप को लेकर कंपनी का दावा है कि बाकी एग्रीगेटर्स के मुकाबले वायु से फूड ऑर्डर करना 15 से 20 प्रतिशत सस्ता होगा।

  1. वायु ऐप के बारें में बात करें तो यह डेस्टेक होरेका का पार्ट है। इसके ओनर तकनीकी बिजनेसमैन अनिरुद्ध कोटगिरे और मंदार लांडे हैं। मुंबई के इंडियन होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन (AHAR) के साथ दूसरे उद्योग बॉडीज का सपोर्ट मिला है।
  2. इस प्लेटफार्म से मुंबई में ही 1,000 से ज्यादा रेस्तरां से जुड़े हैं। इसमें भगत ताराचंद, महेश लंच होम, बनाना लीफ, गुरु कृपा, कीर्ति महल,शिव सागर, लड्डू सम्राट और फारसी दरबार हैं। एक्टर सुनील शेट्टी वायु फूड डिलीवरी ऐप के ब्रांड एंबेसडर हैं।
  3. रिपोर्ट के मुताबिक, WAAYU रेस्तरां से किसी तरह का कोई कमीशन फीस नहीं लेगा। यही कारण है कि रेस्तरां कस्टमर्स को अच्छा और बेहतर दाम पर फूड ऑफर कर पाएंगे। इस प्लेटफार्म का उद्देश्य कस्टमर्स तक सस्ता, अच्छा और क्वालिटी वाला खाना पहुंचाना है।
  4. यह भी हो सकता है कि अभी यह ऐप नया-नया है, इसलिए कस्टमर्स को लुभाने के लिए सस्ता खाना ऑफर किया जा रहा है। कंपनी कितने समय तक इस तरह का ऑफर देगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
  5. फूड डिलीवरी ऐप वायु दो वर्जन में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। डिलीवरी पार्टनर्स के लिए वायु डिलीवरी पार्टनर और कस्टमर्स के लिए कस्टमर वायु ऐप मौजूद है। दोनों ऐप को Google Play Store या वेबसाइट waayu.app से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Latest Videos

थ्री इडियट्स के 'फुंगसुक वांगडू' का कमाल, खोज निकाला पहाड़ों पर 5G पहुंचाने का जुगाड़, गजब की है टेक्नोलॉजी

 

स्पैम कॉल से हैं परेशान तो खुश हो जाइए...Truecaller ला रहा शानदार सॉल्यूशन, दूर होगी आपकी टेंशन !

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान