इमरान खान अरेस्ट, इंटरनेट बैन...Twitter, Facebook, WhatsApp कुछ भी नहीं चल रहा, पाकिस्तानी आवाम बेचैन

पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगाया गया है। मोबाइल इंटरनेट के बाद अब कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं चल रहे हैं। इसकी वजह से लोग काफी परेशान है। इंटरनेट एक्सेस नहीं होने से पाकिस्तानी जनता बेहाल और परेशान है।

Contributor Asianet | Published : May 10, 2023 5:19 AM IST

टेक डेस्क : पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan Arrested) के बाद से ही पाकिस्तान (Pakistan) में भयंकर बवाल मचा हुआ है। विरोध-प्रदर्शन और हिंसा के बीच इमरान खान के समर्थक उग्र हो गए हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट से भी पूर्व प्रधानमंत्री को जोर का झटका लगा है। उनकी गिरफ्तारी को अदालत ने सही ठहराया है। इमरान की पार्टी PTI के विरोध को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में धारा 144 लगा दिया गया है। मोबाइल इंटरनेट के बाद अब सोशल मीडिया ट्विटर की सर्विस भी बंद कर दी गई है। इससे पाकिस्तानी आवाम भी बेचैन हो गई है।

पाकिस्तान में सोशल मीडिया बैन

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि आंतरिक मंत्रालय के निर्देश पर पूरे देश में मोबाइल ब्रॉडबैंड को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप और यूट्यूब जैसी तमाम सोशल मीडिया साइट्स बंद कर दी गई है।

इंटरनेट बैन, पाकिस्तानी आवाम बेचैन

पाकिस्तान में खराब होते हालात को देखते हुए सोशल मीडिया डाउन कर दिया गया है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल साइट्स सर्विस बंद कर दी गई है। मंगलवार शाम से ही इंटरनेट नहीं चल रहा है। कई यूजर्स इससे परेशान हो गए हैं। आउटेज-ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टरर डॉट कॉम के मुताबिक, यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट लॉग-इन नहीं कर पा रहे हैं।

स्मार्टफोन में नहीं चल रहा है वाट्सएप

डाउन डिटेक्टर अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की तरफ से सबमिट की गई शिकायतों को जमा कर आउटेज को ट्रैक करता है। आउटेज बड़ी संख्या में यूजर्स को प्रभावित भी कर सकता है। बड़ी संख्या में स्मार्टफोन यूजर्स ने वाट्सएप न चलने की भी शिकायत की है। लैपटॉप और मोबाइल दोनों पर ये काम नहीं कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में इंटरनेट की स्पीड स्लो या बैन कर दी गई है।

 

 

इसे भी पढ़ें

IMRAN KHAN ARREST: VIDEO में देखें कैसे शीशा तोड़कर इमरान खान के पास पहुंचे रेंजर्स, पूर्व PM को ह्वीलचेयर से फेंका

 

IMRAN KHAN ARREST VIDEO : इमरान खान के सिर पर रॉड मारी-जख्मी पैर पर किया अटैक...और पूर्व पीएम को घसीट ले गए वो लोग

 

 

Share this article
click me!