रियलमी 11 प्रो प्लस में Samsung ISOCELL HM3 सेंसर देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। फोन गीकबेंच पर डाइमेंसिटी 7050 SoC प्रोसेसर के साथ आ रहा है।
टेक डेस्क : Realme के फैंस के लिए खुशखबरी है। आज कंपनी Realme 11 सीरीज का पहला स्मार्टफोन Realme 11 Pro+ 5G लॉन्च कर रही है। यह स्मार्टफोन चीन के मार्केट में कंपनी ला रही है। कुछ दिन पहले से ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का टीजर सामने आ चुका है। कंपनी 11 प्रो प्लस 5जी के डिजाइन की जानकारी पहले ही दे चुकी है। आइए जानते हैं कितना दमदार होगा रियलमी का यह स्मार्टफोन...
Realme 11 Pro+ 5G की खूबियां
रिपोर्ट के अनुसार, Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ रहा है। इसे मॉडल नंबर RMX3741 के साथ BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट भी कर लिया गया है। इसका मतलब सर्टिफिकेशन के बाद भारतीय मार्केट में भी यह फोन लॉन्च हो जाएगा। इसी मॉडल नंबर के साथ यह फोन थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी दिख चुका है। इसके मुताबिक, फोन GSM, WCDMA, LTE और NR सेलुलर कनेक्टिविटी फीचर सपोर्टेबल है।
Realme 11 Pro+ 5G स्पेशिफिकेशंस
रियलमी का यह फोन काफी पावरफुल बैटरी के साथ आ रही है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होगा। टीजर पोस्टर के अनुसार, यह हैंडसेट 183 ग्राम का होगा। कंपनी ने जो खुलासा किया है, उसके मुताबिक, ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ फोन आ रहा है। इसमें तीन सेंसर और एक एलईडी फ्लैश के लिए पीछे की तरफ बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल भी है। इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर भी मिलेगा।
Realme 11 Pro+ 5G स्टोरेज
खबर है कि इस स्मार्टफोन में Samsung ISOCELL HM3 सेंसर भी मिलेगा। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी कंपनी देगी। फोन गीकबेंच पर डाइमेंसिटी 7050 SoC प्रोसेसर के साथ आएगी। यह एक रीबैज्ड डाइमेंसिटी 1080 SoC है। इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें
गर्दा उड़ाने आ रहा Nothing Phone 2...धांसू हैं फीचर्स, देख लीजिए फर्स्ट लुक
OnePlus Nord 3 से Samsung Galaxy M54 तक...मई में आ रहे 5 धाकड़ फोन, देखें लिस्ट