चैटजीपीटी ने अब वकील की जगह काम कर एक डिजाइन एजेंसी को 1,09,500 डॉलर का भुगतान करवाया है। कंपनी के ये पैसे लंबे समय से अटके थे। जिसके बाद चैटबॉट की मदद ली गई और काम हो गया।
टेक डेस्क : ChatGPT हर दिन कुछ न कुछ ऐसा काम कर रहा है, जो हर किसी को हैरानी में डाल दे रहा है। एग्जाम पास से लेकर कार एक्सपर्ट तक बनने का कारनामा तो आपने सुना ही होगा। अब OpenAi का यह चैटबॉट वकील (Lawyer) भी बन गया है। सुनने में भले ही यकीन न हो लेकिन एक खबर आ रही है कि चैटजीपीटी ने एक डिजाइन फर्म के लिए वकील का काम किया है। उसने फंसे हुए 1 लाख से ज्यादा डॉलर फर्म को वापस दिलवाए हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया Twitter पर Greg Isenberg नाम के एक यूजर ने एक पोस्ट में बताया है कि कैसे चैटजीपीटी की मदद से फर्म के फंसे 1,09,500 डॉलर वापस मिले हैं। Isenberg ने अपनी पोस्त में बताया कि ज्यादातर लोग पैसा फंसने पर वकील की हेल्प लेते हैं लेकिन उन्होंने चैटजीपीटी की हेल्प ली और उनका काम हो गया। उन्होंने बताया कि पिछले साल 2022 में उनके ग्रुप ने कुछ डिजाइन एक पॉपुलर ब्रांड को सौंपे थे। डिजाइन पसंद भी आए थे और वे हमेशा नए-नए डिजाइन भी मांगते रहे हैं लेकिन अब तक पैसे नहीं दिए।
ब्रांड ने मेरा पैसा मार लिया था
Greg Isenberg ने बताया कि उनकी डिजाइन एजेंसी ने अब तक 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर वर्क किया है। उससे कई करोड़ रुपए कमाए हैं। लेकिन आज तक ऐसा कोई क्लाइंट नहीं देखा जिसने कंपनी का रख लिया हो। यह ब्रांड लंबे समय से पैसा अटका के रखी है। पैसे न मिलने की वजह से कंपनी के वर्करों का मन भी काम नहीं लग रहा है। सभी की तरफ से सलाह दी गई है कि कानूनी कार्रवाई ब्रांड पर की जाए।
ChatGPT ने की हेल्प
अपने कर्मचारियों के सहयोग पर Greg Isenberg ने वकील के पास जाने की बजाय चैटजीपीटी की मदद ली। उन्होंने चैटजीपीटी से क्लाइंट को समय पर पैसे देने के लिए एक ईमेल लिखने को कहा। Isenberg ने बताया कि जहां लॉयर को हायर करने के लिए उन्हें 1,000 डॉलर खर्च करने पड़ते, वहीं, चैटजीपीटी से यह काम फ्री में हो गया है। क्लाइंट ने इस मेल के बाद Greg Isenberg की कंपनी के पैसे भेज दिए। जिससे उनकी टीम काफी खुश है। बता दें कि Greg Isenberg की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वे डिजाइन एजेंसी Late Checkout के सीईओ हैं। इससे पहले उन्होंने बतौर एडवाइजर Reddit Inc और टिकटॉक में वर्क किया है।
इसे भी पढ़ें
गजब हो गया ! अब WhatsApp मैसेज का रिप्लाई भी करेगा ChatGPT, बस करना होगा छोटा सा काम
सावधान ! ChatGPT के नाम पर हो रहा फ्रॉड, एक छोटी सी गलती और फंस सकते हैं आप