सावधान ! ChatGPT के नाम पर हो रहा फ्रॉड, एक छोटी सी गलती और फंस सकते हैं आप

एक लिंक सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। अगर आप इस पर क्लिक कर इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो इसकी प्रॉसेस 50% पर ही रुक जाती है। इतने में ही सिस्टम में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है। यहां से आपकी पर्सनल सीक्रेट्स लीक हो सकती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 25, 2023 11:37 AM IST

टेक डेस्क : ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले सावधान हो जाएं..अब इस एआई टूल पर भी फ्रॉड होने लगा है। इसकी पॉपुलैरिटी का फायदा स्कैमर्स गलत तरीके से उठा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर सिक्योरिटी कंपनी Kaspersky की टीम ने चैटजीपीटी के फेक डेस्कटॉप ऐप की तलाश की है। जिसकी मदद से यूजर्स का डेटा चुराया जा रहा है। कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फेक लिंक सर्कुलेट किया जा रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि ऐप डाउनलोड करने पर 50 डॉलर दिए जाएंगे। साइबर सिक्योरिटी कंपनी की टीम के मुताबिक, आप जैसे ही इस लिंक से ऐप को डाउनलोड करते हैं, आपके सिस्टम में एक मालवेयर बैकग्राउंड में आ जाएगा और आपके सीक्रेट्स चुरा लेगा।

सीक्रेट्स चोरी कर रहे स्कैमर्स

Latest Videos

इस नए मालवेयर का नाम Fobo Trojan-PSW.Win64.Fobo बताया जा रहा है। कंपनी की तरफ से जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक, हैकर्स ने चैटजीपीटी नाम से एक फेक वेबसाइट बनाई है। यह वेबसाइट एकदम ओपन एआई की ऑफिशियल वेबसाइट की तरह ही दिखाई देती है। जैसे ही लिंक पर क्लिक कर लोग इस ऐप को डाउनलोड करते हैं, 50% पर ही प्रॉसेस रुक जाता है लेकिन ऐसा नहीं है, इतने में ही सिस्टम में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है। यहां से आपकी पर्सनल जानकारियां आपके सोशल मीडिया अकाउंट्स से यह चुरा लेता है। Kaspersky ने बताया है कि चैटजीपीटी पर बढ़ते ट्रैफिक की वजह से स्कैमर्स इसे ग्लोबल लेवर पर अपना प्राइम टारगेट बना रहे हैं।

चैटजीपीटी का ऐसा कोई सॉफ्टवेयर नहीं

आपको बता दें कि ओपन एआई की तरफ से चैटजीपीटी का ऐसा कोई भी ऐप या सॉफ्टवेयर नहीं बनाया गया है। इसलिए भूलकर भी इस लिंक पर क्लिक न करें। चैटजीपीटी को यूज करने के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट ही एक्सेस करें। सोशल मीडिया पर आने वाले लिंक पर भरोसा कर आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। चैटजीपीटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://openai.com/blog/chatgpt/ यह है।

इसे भी पढ़ें

Google, Facebook, और Apple के पुराने एम्प्लॉइज चलाते हैं ChatGPT की कंपनी, यकीन न हो तो आंकड़े देख लीजिए

 

गजब हो गया ! अब WhatsApp मैसेज का रिप्लाई भी करेगा ChatGPT, बस करना होगा छोटा सा काम

 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts