क्या खतरा बनता जा रहा है ChatGPT? चीन, रूस, ईरान और नॉर्थ कोरिया के बाद अब इस देश में भी बैन, जानें क्यों

OpenAI की तरफ से नवंबर, 2022 में ChatGPT को दुनिया से इंट्रोड्यूज कराया गया था। इसके बाद चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे कई देशों ने अपने देश में इसे ब्लॉक कर दिया था। अब एक और देश ने इस एआई टूल पर बैन लगा दिया है।

टेक डेस्क : फ्यूचर टेक्नोलॉजी बताई जा रही AI टूल ChatGPT पर बैन लगा दिया गया है। अब इस चैटबॉट के डाटा प्राइवेसी से जुड़े मुद्दे की जांच की जाएगी। चैटजीपीटी पर बैन लगाने वाला देश है इटली (Itlay)...इटली पहला यूरोपीय देश बन गया है, जहां एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर चैटजीपीटी को ब्लॉक कर दिया गया है। शुक्रवार को इटेलियन डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी की तरफ से बताया गया कि यूएस स्टार्टअप OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट सपोर्टेड चैटबॉट को ब्लॉक कर रहा है। अब अथॉरिटी जांच करेगी कि चैटबॉट देश के जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन का पालन कर रहा है या नहीं।

चैटजीपीटी पर एक्शन क्यों

Latest Videos

इटेलियन वॉचडॉग की तरफ से बताया गया है कि 20 मार्च,2023 को ChatGPT का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की बातचीत और सर्विस के लिए कस्टमर्स ने पेमेंट की जानकारी प्रभावित करने वाले डेटा उल्लंघन की जानकारी दी थी। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है। चैटजीपीटी नवंबर, 2022 में अस्तित्व में आया था। इसके बाद चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे कई देशों ने इसे अपने यहां ब्लॉक कर दिया था। अब इटली भी इन देशों में शामिल हो गया है।

ChatGPT के खिलाफ बैठेगी इंक्वायरी

इटालियन डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी की तरफ से जानकारी दी गई है कि ChatGPT और यूएस कंपनी OpenAI के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। चैटजीपीटी के लिए प्राइवेसी के कानूनों के उल्लंघन में डाटा को प्रॉसेसिंग कोई तरीका नहीं है। इटेलियन एसए की तरफ से ओपनएआई से यूजर्स के डाटा के प्रोसेसिंग पर एक अस्थायी सीमा लगा दी गई है। तथ्यों की जांच भी की जा रही है। अथॉरिटी का कहना है कि यह यूजर्स और सभी इच्छुक पार्टियों के लिए सूचना की कमी बताता है। जिनका डेटा OpenAI इकट्ठा करता है।

ChatGPT क्या है

बता दें कि चैटजीपीटी एक एआई टूल है, जो आपके हर तरह के सवालों का जवाब देता है। यह इंसानों की तरह सवाल-जवाब करता है। आपके हर तरह के प्रश्नों का जवाब इसके बास है। यह अनुमान भी लगा सकता है कि आप अगला सवाल कौन सा पूछने वाले हैं। इसके आने के बाद से कई सेक्टर की नौकरियों पर खतरा बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

ChatGPT बन गया डॉक्टर...जब हेल्थ एक्सपर्ट हो गए फेल, तब सही बीमारी का पता लगाकर बचाई जिंदगी !

 

20 तरह की नौकरियां खतरें में : CHAT GPT ने खुद बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस किन जॉब्स की जगह ले सकता है

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा