Oppo A78 5G : फीचर्स से परफॉर्मेंस तक..5 पॉइंट में समझें ओप्पो का यह फोन खरीदें या नहीं

टेक डेस्क : 5G स्मार्टफोन Oppo A78 5G भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपए है। फोन ग्लोइंग ब्लू और ग्लोइंग ब्लैक कलर में आ रहा है। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि फोन खरीदना चाहिए या नहीं? आइए जानते हैं इस फोन की खूबियां..

 

Satyam Bhardwaj | Published : Jan 23, 2023 6:47 AM IST
15

Oppo A78 5G Design
इस फोन का प्रीमियम और शानदार डिजाइन देखने में काफी अच्छा लगता है। फोन में मेटल बॉडी डिजाइन है। इसके कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ पॉलिश रिंग और बैक साइड पर लाइट्स के पैटर्न हैं। पीछे मैट फिनिश डिजाइन है। इस पर स्क्रैच और फिंगरप्रिंट भी नहीं आएंगे। यह फोन 7.99mm पतला और इसका वजन 188 ग्राम है।

25

Oppo A78 5G Features
इस फोन का डिस्प्ले 6.56 इंच HD+ LCD, 90Hz रिफ्रेश रेट है। ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर है। इसका रियर कैमरा 50MP+2MP और फ्रंट कैमरा 8MP का है। फोन की स्टोरेज 8GB+128GB है। इसकी बैटरी 5000 mAh और चार्जर 33W सुपर वूक है।
 

35

Oppo A78 5G Performance
इस 5G फोन का प्रोसेसर बेहद शानदार है। इसका डाइमेंशन 700 5G प्रोसेसर को 20,000 रुपए से कम कीमत में एक अच्छा चिपसेट माना जा रहा है। इससे फोन की परफॉर्मेंस बेहतर है। Oppo A78 5G में एक्सटेंडेड रैम का फीचर्स भी है। फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटर रेसिस्टेंट IPX4 की रेटिंग मिल रही है। 

45

Oppo A78 5G Camera
इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और  2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर के साथ सेकेंडरी कैमरा आ रहा है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट का सपोर्ट कंपनी दे रहा है। नाइट वीडियो और फोटो, पोर्ट्रेट, एक्स्ट्रा एचडी, पैनोरमा, टाइम-लैप्स, स्लो-मोशन, स्टिकर, टेक्स्ट स्कैनर और गूगल लेंस का सपोर्ट भी कंपनी दे रही है।

55

Oppo A78 5G Battery
इस फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर 23 घंटे तक चला सकते हैं। इस फोन को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में 80 से 90 मिनट का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें
इंग्लिश, हिंदी या फ्रेंच..WhatsApp पर किसी भी Language में कर सकते हैं चैट, बस एक्टिवेट कर लें सेटिंग्स

Android और iOS की छुट्टी कर देगा यह देसी ऑपरेटिंग सिस्टम, जानें 5 बड़ी खूबियां
https://hindi.asianetnews.com/technology/tech-news/tech-news-iit-madras-developing-mobile-operating-system-bharos-know-features-and-others-details-stb/articleshow-1d95xy1
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos