OPPO Find N2 Flip Launch Date : एकदम धांसू है ओप्पो का फोल्डेबल फोन, डिजाइन ऐसा कि देखते रह जाएंगे

OPPO Find N2 Flip ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। भारत में यह जल्द आने वाला है। यूके में इसकी कीमत 849 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 83,700 रुपए है। यह फोन जबरदस्त खूबियों और स्पेशिफिकेशंस से लैस है।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 7, 2023 7:50 AM IST

टेक डेस्क : Oppo का मोस्ट अवेटेड फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 Flip जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के बाद अब यह फोन भारत में आने को तैयार है। 13 मार्च को भारतीय मार्केट में इसकी लॉन्चिंग की जाएगी। यह फोन जबरदस्त खूबियों से लैस और इसका लुक काफी स्टाइलिश है। तो चलिए जानते हैं भारत में इस फोन की प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशन...

Oppo Find N2 Flip प्राइस

Latest Videos

Oppo की तरफ से अभी तक इस फोन की भारत में प्राइस डिक्लेयर नहीं की गई है लेकिन कंपनी की तरफ से खुलासा किया गया है कि भारत में यह फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा। पहला एस्ट्रल ब्लैक और दूसरा मूनलाइट पर्पल..इस फोल्डेबल फोन की कीमत यूके में 849 ब्रिटिश पाउंड यानी करीब 83,700 रुपए है। भारत में इस फोन की कीमत करीब 85,000 रुपए हो सकती है।

Oppo Find N2 Flip स्पेसिफिकेशन

यह फोन एंड्रॉयड 13 ColorOS 13.0 पर बेस्ड है। इसमें 6.8 इंच की LTPO एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है। यह 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आता है। Oppo Find N2 Flip के साथ 3.26 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिल रहा है, जो OLED है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इस फोन के डिस्प्ले की ब्राइटनेस 900 निट्स है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन कंपनी ने लगाया है। फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और 16 जीबी तक की LPDDR5 रैम मिल रही है। इसमें 512 जीबी की स्टोरेज भी है।

Oppo Find N2 Flip कैमरा

इस फोल्डेबल फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें MariSilicon X इमेजिंग NPU चिपसेट भी मिल रहा है। 

Oppo Find N2 Flip बैटरी

44W Super VOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 4,300mAh की बैटरी पैक के साथ यह फोन आ रहा है। इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें

यूनिक खूबियों से लैस है Xiaomi का नया स्मार्टफोन, कैमरा इतना जबरदस्त कि नहीं पड़ेगी DSLR की जरूरत

 

Vivo v27 Launch : सबकी छुट्टी करने आ गया Vivo का धाकड़ फोन, कैमरा, स्टोरेज और फीचर्स का तोड़ नहीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन