Holi 2023 : होली पर पानी में गिर जाए फोन तो घबराएं नहीं, अपनाएं 5 ट्रिक

होली के दौरान फोटो क्लिक करते समय या ऐसे ही आपका फोन अगर पानी में गिर जाए तो कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। इससे आपका फोन शॉर्ट सर्किट से बच जाएगा और सुरक्षित रहेगा। ज्यादा फोकस फोन को सुखाने पर करना चाहिए।

टेक डेस्क : पूरा देश होली (Holi 2023) के रंगों से सराबोर हो चुका है। इस त्योहार का मजा लेने घर से बाहर निकलना पड़ता है और होली खेलनी पड़ती है। पानी वाली होली का तो मजा ही कुछ और होता है। स्मार्टफोन आने के बाद हर पल को कैमरे में कैद करना भी एक आदत बन गया है। ऐसे में होली खेलने के दौरान अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाए या फोटो क्लिक करते समय उस पर कोई पानी फेंक दे तो घबराएं नहीं। कुछ आसान ट्रिक अपनाकर आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं पानी में फोन गिरने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं..

पानी में गिर जाए फोन तो अपनाएं 5 ट्रिक

Latest Videos

  1. होली खेलते समय अगर आपके पास मोबाइल है और वह अचानक से पानी में गिर गया या पानी से भीग गया है तो बिना देरी किए सबसे पहले उसे स्विच ऑफ करें। फोन ऑन रहने से शॉट सर्किट होने का खतरा रहता है। इस दौरान यह भी न चेक करें कि उसका कोई बटन खराब तो नहीं हो गया है या कुछ और डैमेज तो नहीं हो गया है।
  2. फोन को स्विच ऑफ करने के बाद सभी एक्सेसरीज को उससे अलग कर दें। मुमकिन हो तो बैटरी निकाल दें। अगर बैटरी इन-बिल्ट है तो सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और बाकी चीजों को निकालकर सूखे टॉवल पर रखें। इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाता है।
  3. फोन की एक्सेसरीज अलग करने के बाद उसके सभी पार्ट्स को अच्छी तरह सुखाएं। पेपर नैपकिन का इस्तेमाल कर फोन को अच्छी तरह पोछें। आप चाहें तो सॉफ्ट टॉवेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. फोन सिर्फ बाहर से ही नहीं अंदर से भी सुखना जरूरी है। एक बर्तन में सूखे चावल लेकर उसमें फोन को दबाकर रख दें। चावल तेजी से नमी को सोख लेते हैं। अगर आपके पास सिलिका जेल पैक है तो आप उसका भी यूज कर सकते हैं। सिलिका जेल पैक जूतों के डिब्बों या गैजेट्स बॉक्स में रखे होते हैं। ये चावल से भी ज्यादा तेजी से नमी को सोखते हैं। फोन को कम से कम 24 घंटों तक सिलिका पैक या चावल में रखें।
  5. 24 घंटे के बाद फोन के सभी पार्ट्स अच्छी तरह सूख जाएंगे और आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अब अगर फोन काम नहीं कर रहा है या ऑन नहीं हो रहा है तो उसे सर्विस सेंटर पर ले जाएं।

पानी में गिर जाए फोन तो ऐसा न करें

इसे भी पढ़ें

Women's Day 2023 : Whatsapp चलाते समय 7 सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान, हमेशा रहेंगी बेफिक्र

 

अब Unknown Calls से मिल जाएगा छुटकारा, WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर !

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts