अब Unknown Calls से मिल जाएगा छुटकारा, WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर !

वाट्सएप के इस नए फीचर से यूजर्स को काफी समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इससे किसी भी फालतू कॉल पर उनका समय बर्बाद नहीं होगा। स्पैम कॉल की प्ऱॉब्लम भी काफी हद तक कम हो सकती है। स्कैमर कॉल से भी राहत मिलेगी।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 6, 2023 7:48 AM IST

टेक डेस्क : WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन में यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर इस्तेमाल करने को मिलेगा। इसकी मदद से यूजर अनजान नंबर से आने वाले कॉल को म्यूट (WhatsApp Mute Unknown Calls Feature) कर सकेंगे। इस फीचर से यूजर्स को काफी समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इससे किसी भी फालतू कॉल पर उनका समय बर्बाद नहीं होगा। हालांकि, कॉल का नोटिफिकेशन सेंटर और कॉल लिस्ट यूजर्स देख पाएंगे। जल्द ही यह फीचर वाट्सएप अपडेट के साथ जोड़ा जाएगा।

अब Unknown Calls से मिलेगा छुटकारा

मीडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी Silence unknown callers नाम के एक फीचर पर काम कर रही है। WhatsApp Beta से जानकारी मिली है कि इस फीचर के आने के बाद अनजान कॉल से यूजर्स को छुटकारा मिलेगा और वह इस तरह की कॉल को म्यूट कर पाएंगे। जल्द ही वाट्सएप यूजर्स को यह नया फीचर मिल जाएगा। जिससे उन्हें कई सहूलियतें भी होंगी।

सेंटिंग में होगा ऑप्शन

जानकारी के मुताबिक, नए फीच के लिए कंपनी ऐप से सेटिंग में एक टॉगल देगी। इस पर क्लिक करके फीचर को इनेबल करना पड़ेगा और इसके बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को हमेशा के लिए साइलेंट कर पाएंगे। हालांकि, जो भी कॉल आएगी, उसका नोटिफिकेशन और कॉल लिस्ट में उसकी डिटेल्स यूजर देख पाएंगे।

नए फीचर का फायदा

नए फीचर से यूजर को स्पैम कॉल को कम करने में मदद मिलेगी। इस फीचर की मदद से स्कैमल कॉल की बढ़ती समस्या भी दूर हो जाएगी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, silence unknown callers फीचर अभी डेवलप किया जा रहा है। जल्द ही इसे वाट्सएप में अपडेट के साथ रोल आउट कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

Twitter में आ रहा WhatsApp वाला यह धांसू फीचर, यूजर्स की हो जाएगी मौज..

 

ह्यूमन ब्रेन की तरह काम करेगा Bio Computer, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को भी दे देगा मात, इंसानी दिमाग की कोशिकाओं से बना है, जाने कैसे करेगा काम

 

 

Share this article
click me!